Sitaare Zameen Par Collection Day 1: ओपनिंग डे पर आमिर खान की फिल्म हिट होगी या फ्लॉप? कर सकती है इतने करोड़ का कलेक्शन

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1: आमिर खान, जेनेलिया डिसूजा स्टारर फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म से मेकर्स को बहुत उम्मीद है. अब पहले दिन मूवी कितनी कमाई करेगी, इसका आंकड़ा सामने आया है.

By Divya Keshri | June 19, 2025 12:41 PM
an image

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर कल यानी 19 जून को रिलीज हो रही है. आखिरी बार एक्टर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी. तीन साल बाद एक्टर फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. लाल सिंह चड्ढा ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था. हालांकि मेकर्स और आमिर को इस फिल्म से बहुत उम्मीद है. आइए आपको ओपनिंग डे कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

सितारे जमीन पर पहले दिन होगी हिट या फ्लॉप?

सितारे जमीन पर के प्रमोशन में आमिर खान लगे हुए हैं. Sacnilk के अनुसार, फिल्म पहले दिन करीब 3.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. हिंदी वर्जन ने 29,724 टिकट बेचकर 99.74 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जबकि तमिल वर्जन ने 973 टिकट बिक्री से 1.22 लाख और तेलुगु वर्जन से 7. 87 लाख रुपये की कमाई कर ली. तारे जमीन पर ने ओपनिंग डे पर 2.65 करोड़ रुपये कमाए थे और नेट कलेक्शन 62. 95 करोड़ रुपये था. ऐसे में तारे जमीन पर के ओपनिंग डे कलेक्शन को सितारे जमीन पर के पहले दिन का कलेक्शन पार कर लेगा.

सितारे जमीन पर का बजट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सितारे जमीन का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. आरएस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगी. इसके अलावा 10 नये कलाकार भी नजर आएंगे. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, मेकर्स ने फिल्म के शो और टिकट प्राइस को लेकर कुछ शर्ते रखी है. इसके मुताबिक फिल्म का पहला शो 9 बजे से पहले शुरू नहीं होगा. थिएटर्स को वीकेंड वाले पॉपुलर रेट्स लगाने के लिए कहा गया है और इस कारण टिकट के दाम थोड़े ज्यादा होंगे.

यह भी पढ़ें– Karisma Kapoor Sunjay Kapur Last Photo: करिश्मा संग संजय कपूर की आखिरी फोटो वायरल, इस 1 शख्स के लिए साथ आए थे एक्स कपल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version