Sitaare Zameen Par का ट्रेलर आते ही नेटीजेंस ने किया ट्रोल, फिल्म को बताया इस हॉलीवुड मूवी की कॉपी
Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने अपनी आगामी फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर जारी कर दिया है. यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. हालांकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यह विवादों से घिर गया है. कई दर्शकों ने इस फिल्म को हॉलीवुड फिल्म की कॉपी बताया है.
By Shreya Sharma | May 14, 2025 1:27 PM
Sitaare Zameen Par: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 13 मई को आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया है. 3:29 मिनट के इस ट्रेलर में आमिर एक मशहूर बास्केटबॉल कोच के रूप में नजर आ रहे है, जिनके छवि में बहुत बड़ी गिरावट आती है. ट्रेलर में वह पुलिस के साथ एक परेशानी में पड़ जाते है और उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाता है. साथ ही कोर्ट की तरफ से उन्हें ऑटिज्म स्पेक्ट्रम से पीड़ित बच्चों को शिक्षा देने के आदेश दिया जाता है. फिल्म का ट्रेलर मनोरंजक के साथ-साथ महत्वपूर्ण सन्देश भी देता है.
आमिर खान की प्रेमिका है जेनेलिया देशमुख
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने इस फिल्म को एक बहुत ही मजेदार लाइन से वर्णित किया है: ‘1 टिंगू बास्केटबॉल कोच, 10 तूफानी सितारे और उनकी जर्नी’. इसके अलावा बास्केटबॉल कोच की प्रेम कहानी भी दिखाई गई है, जिसमें जेनेलिया देशमुख उनकी प्रेमिका है. एक यूजर ने फिल्म का ट्रेलर देख इसकी तारीफ की है और एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘शानदार ट्रेलर! बहुत समय बाद एक फिल्म मुझे थिएटर में जाने लायक लगी है. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म मुझे निराश नहीं करेगी.’ लम्बे समय बाद आमिर खान एक बार फिर एक शिक्षक के रूप में बड़े पर्दे पर वापस आ गए है. दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है.
हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है फिल्म
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद यह विवादों में आ गई है. ट्रेलर के आने के बाद जहां कई फैंस ने फिल्म की तारीफ की है, वहीं कई लोग इसकी आलोचना कर रहे है. कई दर्शकों का कहना है कि फिल्म हॉलीवुड की एक फिल्म की कॉपी है. इसे ‘चैंपियंस’ फिल्म के एक एक सीन से कॉपी किया गया है. चैंपियंस फिल्म भी एक स्पेनिश फिल्म की रीमेक है, जिसकी नकल कर आमिर खान ने फिल्म को बनाया है. इन सभी विवादों के बाद भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.