Sitaare Zameen Par: जावेद अख्तर ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- थियेटर्स से बाहर निकलने…

Sitaare Zameen Par: आमिर खान और जेनेलिया देशमुख स्टारर सितारे जमीन पर थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी अच्छे रिव्यू दिए. यही वजह है कि इसे मस्ट वॉच कहा जा रहा है. इसने ओपनिंग डे पर भी काफी अच्छा कलेक्शन किया. अब जावेद अख्तर ने सितारे जमीन पर का रिव्यू किया है.

By Ashish Lata | June 24, 2025 8:15 AM
an image

Sitaare Zameen Par: आमिर खान, जिन्हें आखिरी बार साल 2022 में रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था, तीन साल के बाद बड़े पर्दे पर वापस आ गए हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसे दर्शकों से काफी अच्छे रिव्यू मिले. यही वजह है कि मूवी ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करते हुए 8 करोड़ का कलेक्शन किया. आरएस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित मूवी में जेनेलिया देशमुख भी मुख्य भूमिका में हैं. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म 2007 में रिलीज हुई तारे जमीन पर का सीक्वल है. इसी बीच जावेद अख्तर ने मूवी का रिव्यू किया.

जावेद अख्तर ने सितारे जमीन पर का किया रिव्यू

गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर सितारे जमीन पर के स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. यहां उन्होंने शाहरुख खान, सलमान और आमिल संग मूवी देखी और काफी खुश हुए. उन्होंने इसका रिव्यू करते हुए कहा, ”सितारे जमीन पर बहुत बहुत अच्छी फिल्म है… मुझे यह दिल तक छू गया और थियेटर्स से बाहर निकलने तक मेरे आंखों में आंसू है.”

इन स्टार्स ने किया रिव्यू

जूही चावला को भी मूवी काफी पसंद आई. यही वजह है कि उन्होंने भी आमिर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इसमें अपनी खुद की सभी फिल्मों को मात दे दी है. रिया चक्रवर्ती ने लिखा, ”मेरा दिल भरा हुआ है. यह काफी अच्छी फिल्म है.. बिल्कुल भी मिस न करें. पूरे स्टारकास्ट ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है. जेनेलिया सारे फ्रेम में चमकती हैं.”

सितारे जमीन पर के बारे में

सितारे जमीन पर, जो 2018 की स्पेनिश फिल्म चैंपियंस की ऑफिशियल रीमेक है. इसमें आमिर खान ने पहली बार जेनेलिया संग ऑनस्क्रीन स्पेस शेयर किया है. कहानी एक निलंबित बास्केटबॉल कोच के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपकमिंग बास्केटबॉल टूर्नामेंट के लिए विकलांग खिलाड़ियों की एक टीम को प्रशिक्षित करके एक सामुदायिक सेवा पूरी करनी है.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: हंसते-हंसते रुला गए ‘तारक मेहता’ के ये 3 सितारे, कैंसर और हार्ट अटैक ने छीने शो के ये चेहरे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version