Sitaare Zameen Par: काजोल-जूही चावला ने फिल्म का किया रिव्यू, बोली- आमिर खान ने खुद को…
Sitaare Zameen Par: आरएस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित, सितारे जमीन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सोशल मीडिया पर सामने आ रहे रिव्यू में नेटिजन्स इसे जबरदस्त और मस्ट वॉच बता रहे हैं. फिल्म न्यूरोडाइवरजेंट वयस्कों के जीवन पर प्रकाश डालता है. अब काजोल और जूही चावला ने फिल्म का रिव्यू किया है.
By Ashish Lata | June 23, 2025 7:51 AM
Sitaare Zameen Par: आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले. बीते दिनों मेकर्स ने स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा, जूही चावला और विक्की कौशल जैसे स्टार्स शामिल हुए. अब पॉपुलर स्टार्स ने मूवी का रिव्यू किया. इसमें काजोल और जूही चावला का नाम शामिल है.
जूही चावला ने फिल्म का किया रिव्यू
आमिर खान टॉकीज की ओर से यूट्यूब पर शेयर किए गए एक वीडियो में जूही चावला फिल्म देखने के बाद इसकी तारीफ करती हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कहा, “मैंने जितनी भी फिल्में देखी हैं, उनमें से यह सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है! आमिर, आपने इस फिल्म में खुद को मात दे दी है.”
काजोल ने सितारे जमीन पर का किया रिव्यू
काजोल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया और लिखा, ‘आमिर पर भरोसा करें कि वह हमें हमेशा दुनिया को थोड़ा अलग नजरिए से देखने और इसे थोड़ा गहराई से महसूस करने के लिए मजबूर करते हैं. #sitaarezameenpar के लिए बधाई.’ आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ को ब्लॉकबस्टर बनाने की हर सामग्री मौजूद है. इसमें एक सामाजिक संदेश है, जो फील-गुड ह्यूमर से भरपूर है. यह लाल सिंह चड्ढा के तीन साल बाद सुपरस्टार की बड़े पर्दे पर वापसी है. यह ‘बौद्धिक रूप से विकलांग’ लोगों के एक समूह को एक साथ लाता है.
सितारे जमीन पर के बारे में
आरएस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित, सितारे जमीन पर आमिर खान की 2007 की तारे जमीन पर का सीक्वल है. पिछली फिल्म एक डिस्लेक्सिक लड़के पर केंद्रित थी, जबकि नया अध्याय न्यूरोडाइवरजेंट वयस्कों के जीवन पर प्रकाश डालता है. आमिर ने मूवी में एक अहंकारी बास्केटबॉल कोच गुलशन अरोड़ा की भूमिका निभाई है, जिसे नशे में गाड़ी चलाने के कारण निलंबित किया जाता है. इसमें आशीष पेंडसे, अरूश दत्ता, आयुष भंसाली, ऋषि शाहनी, गोपीकृष्णन के वर्मा, ऋषभ जैन, वेदांत शर्मा, संवित देसाई और नमन मिश्रा जैसे कलाकारों की टोली है.