Sitaare Zameen Par Review by Rinki (Sanvikaa): आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. ‘मां’ और ‘कन्नप्पा’ जैसी फिल्मों के साथ क्लैश के बावजूद इस फिल्म की कमाई और लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है. इस बीच पंचायत सीजन 4 की मशहूर एक्ट्रेस सांविका (रिंकी) ने इस फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. आइये बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
रिंकी का रिव्यू: ‘ऐसा कंटेंट जरूरी था’
एक इंटरव्यू में सांविका ने बताया कि उन्हें आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ बेहद पसंद आई. उन्होंने कहा, “मैंने आमिर खान की बहुत सारी फिल्में देखी हैं. पर अभी जो फिल्म आई है ‘सितारे ज़मीन पर’, मुझे वो बहुत पसंद आई. इस तरह का कंटेंट बहुत जरूरी था. आजकल तो फार्मूला बेस्ड फिल्में चल रही हैं – मारधाड़, वायलेंस… लेकिन इस तरह की स्टोरी और उस पर एक्सपेरिमेंट्स करना काबिल-ए-तारीफ है.”
फिल्म की कहानी क्या है?
‘सितारे जमीन पर’ की कहानी गुलशन अरोड़ा नामक एक गुस्सैल बास्केटबॉल कोच पर आधारित है. नौकरी से सस्पेंड होने के बाद उसे कम्युनिटी सर्विस के तौर पर बौद्धिक विकलांगता वाले बच्चों को ट्रेनिंग देने की जिमेदारी मिलती है. ये फिल्म गुलशन की एक भावनात्मक और प्रेरणादायक यात्रा को दर्शाती है.
आमिर खान ने जताया आभार
आमिर खान ने फिल्म की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं वाकई बहुत खुश और आभारी हूं. मुझसे ज्यादा, वो दस सितारे खुश हैं क्योंकि यह उनकी फिल्म है और हिट है. हम बेहद आभारी हैं.” मालूम हो कि यह फिल्म 2007 की ‘तारे जमीन पर’ की आध्यात्मिक अगली कड़ी है और साथ ही स्पेनिश फिल्म ‘Campeones’ की ऑफिशियल रीमेक है.
यह भी पढ़े: Ramayana First Review: रणबीर कपूर-साई पल्ल्वी की ‘रामायण’ का तरण आदर्श ने किया रिव्यू, बोले- 7 मिनट का…, जानें हिट या फ्लॉप