Sitaare Zameen Par Review: सुधा मूर्ति ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोली- आप समझते हैं कि जीवन…

Sitaare Zameen Par Review: आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में 20 जून को दस्तक देने के लिए तैयार है. हाल ही में मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसे समाजसेवी सुधा मूर्ति ने अटेंड किया. अब उन्होंने मूवी का रिव्यू शेयर किया.

By Ashish Lata | June 11, 2025 9:12 AM
an image

Sitaare Zameen Par Review: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्सनिस्ट आमिर खान और जेनेलिया देशमुख स्टारर ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. अब लेखिका और समाजसेवी सुधा मूर्ति ने एक स्पेशनल स्क्रीनिंग में मूवी देखी और अपना रिव्यू शेयर किया. उन्होंने आमिर की फिल्म को ‘आंख खोलने वाली’ बताया और कहा कि यह काफी बदलाव ला सकती है.

सुधा मूर्ति ने सितारे जमीन पर का किया रिव्यू

आमिर खान प्रोडक्शंस की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में सुधा मूर्ति फिल्म देखने के बाद सितारे जमीन पर की तारीफ करती नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक आई ओपनर फिल्म है, क्योंकि बहुत से लोग ऐसे बच्चों को नहीं समझते जिन्हें हम ‘सामान्य नहीं’ कहते हैं, लेकिन यह बहुत ही खूबसूरत फिल्म है, जहां आप समझते हैं कि वे बहुत संवेदनशील हैं, उनका दिल साफ है और वे हमेशा मुस्कुराते रहते हैं, क्योंकि वे जीवन के प्रति अपने दृष्टिकोण में बहुत शुद्ध हैं.”

समाज में बदलाव ला सकती है सितारे जमीन पर

उन्होंने आगे कहा, “ये फिल्म एक सबक देकर जाएगी कि इन लोगों से सीखने के लिए बहुत कुछ है. मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि यह फिल्म बहुत सारे बदलाव ला सकती है. हमें उन्हें अपने सामान्य सिस्टम में शामिल करना चाहिए और उन्हें सामान्य तरीके से पुनर्वासित करने का प्रयास करना चाहिए. आमिर खान की एक बेहतरीन फिल्म देखने के लिए इतने बढ़िया अवसर के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.”

सितारे जमीन पर के बारे में

साल 2007 की मास्टरपीस तारे जमीन पर की सीक्वल, सितारे जमीन पर में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख हैं और इसमें 10 न्यूरोडाइवर्जेंट अभिनेताओं की कास्ट है. आरएस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित यह फिल्म न्यूरोडाइवर्जेंट व्यक्तियों की कहानियों पर प्रकाश डालती है. कलाकारों की टोली में अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 Box Office Collection Day 5: पांचवें दिन अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 हिट हुई या फ्लॉप, जानें कितना किया कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version