Sitaare Zameen Par Worldwide Collection: आमिर खान और जेनेलिया देशमुख स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में शानदार ओपनिंग ली और तभी से लगातार बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. हाल ही में आमिर खान खुद अपनी फिल्म का रिव्यू लेने थिएटर भी पहुंचे थे. फिर वहां मौजूद ऑडियंस से उन्होंने कहा “आपने हमें जो प्यार दिया है, उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद… हम वाकई इसकी सराहना करते हैं.”
अब इस बीच फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नजर डालते हैं कि इसने वर्ल्डवाइड कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है.
फिल्म की अब तक की वर्ल्डवाइड कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के चौथे दिन तक ‘सितारे जमीन पर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 110.00 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. वहीं, फिल्म का भारतीय नेट कलेक्शन 67.65 करोड़ रहा है. जबकि, ओवरसीज 30 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन 80 करोड़ पंहुचा है. इस स्पीड को देखते हुए तय है कि ये फिल्म जल्द ही 150 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
कहानी में क्या है खास?
‘सितारे जमीन पर’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं. ये फिल्म 2007 की ‘तारे जमीन पर’ की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है, जिसमें इस बार भी सामाजिक मुद्दे को दिल से छूने वाले तरीके से दिखाया गया है.
फिल्म में कई न्यूकमर्स भी नजर आए हैं, जिनमें अरुश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर का नाम शामिल हैं. इन सभी ने फिल्म में न्यूरोडाइवर्जेंट युवाओं का किरदार निभाया है और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है.
यह भी पढ़े: Ramayana: जयदीप अहलावत ने इस वजह से रिजेक्ट की रामायण, बोले- विभीषण के साथ रावण का…