Sky Force Box Office: वीकडेज में गिरावट के बाद भी अक्षय की स्काई फाॅर्स ने भरी उड़ान, जानें 5वें दिन का कलेक्शन

Sky Force Box Office: अक्षय कुमार की स्काई फाॅर्स की कमाई में वीकडेज में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी पकड़ बना रखी है. आइए बताते हैं 5वें दिन का कलेक्शन.

By Sheetal Choubey | January 29, 2025 8:43 PM
an image

Sky Force Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘स्काई फाॅर्स’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. फिल्म को दर्शकों का दमदार रिस्पांस भी मिल रहा है. फिल्म के आए दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देख यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि स्काई फाॅर्स अक्षय कुमार के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है क्योंकि साल 2021 के बाद अक्षय की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कहर नहीं बरपा पाई. उनकी आखिरी सुपरहिट फिल्म ‘सूर्यवंशी’ थी. ऐसे में अब उनके फैंस को स्काई फाॅर्स से काफी उमीदें है, लेकिन अब फिल्म के पांचवे दिन के कलेक्शन को देखकर उनके उमीदों पर पानी फिरते दिखाई दे रहा है. आइए बताते हैं डे 5 कलेक्शन.

‘स्काई फोर्स’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अक्षय कुमार की साल 2025 की पहली फिल्म ‘स्काई फाॅर्स’ का ओपनिंग डे कलेक्शन शानदार रहा. रिलीज के बाद से ही दर्शकों से खूब तारीफें बटोरने के बाद अब वीकडेज में इस फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, इसके बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुई है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ इस तरह है-

  • स्काई फाॅर्स के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15.30 करोड़ रूपए रहा.
  • दूसरे दिन ‘स्काई फोर्स’ ने 26.30 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल हुआ और फिल्म ने 31.60 करोड़ रुपये की कमाई की.
  • चौथे दिन ‘स्काई फोर्स’ का कलेक्शन 8.10 करोड़ रूपए रहा.
  • पांचवें दिन फिल्म ने 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.

100 करोड़ क्लब से कितनी दूर है फिल्म

‘स्काई फोर्स’ का नेट बॉक्स ऑफिस 87.05 करोड़ रूपए है. फिल्म के आकड़ों को देख मालूम पड़ता है कि अक्षय कुमार की ये फिल्म दूसरे वीकेंड से पहले ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.

स्काई फोर्स की कहानी

स्काई फोर्स एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी साल 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में भारत की पहली एयर स्ट्राइक पर केंद्रित है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर ने किया है और मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो ने इसे प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी.

यह भी पढ़े: War 2: जूनियर एनटीआर के बाद ऋतिक की एक्शन-थ्रिलर से जुड़ा इस साउथ सुपरस्टार का नाम, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version