Salman Khan के बिश्नोई समुदाय से माफी मांगने के सवाल पर सोमी अली बोलीं- सलमान को नहीं पता था काले हिरण…

सलमान खान की पूर्व प्रेमिका सोमी अली ने बताया कि सलमान को नहीं पता था कि बिश्नोई समाज काले हिरणों की पूजा करता है. मैं सलमान की तरफ से समुदाय से माफी मांगती हूं.

By Divya Keshri | October 21, 2024 8:00 AM
feature

Somy Ali On Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से अब तक कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. 12 अक्टूबर को सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने गोलीमार कर हत्या कर दिया. इसके बाद से पुलिस ने एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ा दी. हालांकि उनका परिवार और फैंस उन्हें लेकर चिंतित है. वहीं, हाल ही में सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली ने अपने लॉरेंस बिश्नोई से मिलने की रिक्वेस्ट की थी. अब एक्ट्रेस ने बताया कि क्या भाईजान को बिश्नोई समुदाय काले हिरण को मारने के लिए माफी मांगनी चाहिए.

सोमी अली बोलीं- उन्हें नहीं पता था कि काले हिरण की…

सोमी अली ने इंडिया टुडे से बातचीत में में कहा, वह किसी ऐसी चीज के लिए माफी क्यों मांगे जिसके बारे में उन्हें कुछ पता ही नहीं था. ये ऐसा है जैसे कोई काम अनजाने में हो गया हो और उसके लिए माफी मांगनी पड़े. इसका कोई मतलब नहीं. ये ईगो की बात नहीं है. मैं नहीं चाहती कि किसी का मर्डर हो, हॉलीवुड या बॉलीवुड में. हिंसा कोई सॉल्यूशन नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा, सलमान बहुत दयालु है और उन्हें नहीं पता था कि उस एनिमल की जनजाति द्वारा पूजा की जाती है. क्या आपको लगता है सलमान एकलौता इंसान थे जो उस एरिया में शिकार करने जाता है, लेकिन वह सलमान खान है, इसलिए वह उनके पीछे है.

सोमी अली बोलीं- मैं सलमान की तरफ से समुदाय से माफी मांगती हूं

जब सोमी अली से पूछा गया कि क्या सलमान खान ने उनसे इस घटना पर बात की है और खुद को निर्दोष बताया है. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, “बिश्नोई समुदाय को समझना पड़ेगा कि सलमान को इस बारे में पता नहीं था. उन्हें इस बारे में कोई आइडिया नहीं था. ये बेतुका है. मैं कई बार उनके साथ आउटडोर शूटिंग पर शिकार को गई हूं. 1998 में सलमान मुझे शिकार पर नहीं ले गए क्योंकि उन्होंने कहा था तुम जानबूझकर जोर से शिकार करोगी और जानवर भाग जाएगा. एक बार जब मैं नहीं गई तो उन्होंने एनिमल को पकड़ लिया. वहीं, एक्ट्रेस ने कहा, मैं सलमान खान की तरफ से समुदाय से माफी मांगती हूं. उन्हें नहीं मालूम था कि काले हिरण की पूजा करते है. मैं भारत आऊंगी और आपके मंदिर जाउंगी.”

Also Read- सलमान खान की Ex गर्लफ्रेंड ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम भेजा डायरेक्ट मैसेज, बोलीं- ये आपके फायदे की ही बात है…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version