Son Of Sardaar 2: आप लोग मेरा मजाक उड़ाते हो… अजय देवगन ने डांस मूव्स पर ट्रोलिंग का दिया करारा जवाब

Son Of Sardaar 2: अजय देवगन इन दिनों इंटरनेट पर छाए हुए हैं, खासकर सन ऑफ सरदार 2 के गाने "पहला तू दूजा तू" के वायरल स्टेप की वजह से. इस गाने में मृणाल ठाकुर भी हैं, जिसने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी है. सिंघम स्टार के अनोखे डांस स्टेप्स की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है. अब एक्टर ने इसपर रिएक्ट किया है.

By Ashish Lata | July 12, 2025 7:57 AM
an image

Son Of Sardaar 2: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के गाने ‘पहला तू दूजा तू’ में मृणाल ठाकुर के साथ अपने ‘फिंगर डांस’ स्टेप को लेकर हुई ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया दी. दरअसल कुछ दिन पहले, फिल्म के निर्माताओं की ओर से गाना रिलीज किए जाने के बाद, अजय को सोशल मीडिया पर हंसी-मजाक का सामना करना पड़ा था. वह काफी ट्रोल भी हुए.

सन ऑफ सरदार सॉन्ग को लेकर ट्रोल होने पर क्या बोले अजय देवगन

सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर लॉन्च पर, अजय देवगन से ‘पहला तू दूजा तू’ गाने में वायरल फिंगर स्टेप के बारे में पूछा गया. उन्होंने जवाब दिया, “आप लोग मेरा मजाक उड़ाते हो, लेकिन मेरे लिए ये भी करना बहुत मुश्किल था. मैंने कर दिया, उसका आप आभारी रहें.”

स्टेप्स पर बन रहे मीम्स पर क्या बोले अजय देवगन

उनसे सोशल मीडिया पर मीम्स की धूम के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, “मुझे लगता है कि बहुत मजेदार मीम्स हैं. यही आइडिया भी था. जब लोगों को कोई चीज मजेदार लगती है और पसंद आती है, तो वही वायरल होती है, तो मुझे लगता है कि हम इससे बहुत खुश हैं.”

काजोल ने भी अजय के स्टेप्स पर किया रिएक्ट

इस बीच, मिस मालिनी की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में अजय देवगन के वायरल स्टेप को देखकर काजोल जोर-जोर से हंसती हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “मुझे लगता है कि अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं, क्योंकि अब वो इकलौते ऐसे इंसान हैं, जो अपनी उंगलियों से डांस कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2: अजय देगवन की फिल्म में ये 12 स्टार्स लगाएंगे एंटरेटनमेंट का तड़का, जानें नाम और रोल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version