Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1: सैयारा की आंधी के बीच ‘सन ऑफ सरदार 2’ कर सकती है चौंकाने वाली कमाई, अजय देवगन की फिल्म दे सकती है कड़ी टक्कर

Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1: फिल्म सन ऑफ सरदार 2, 1 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, रवि किशन दिखेंगे. फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है, इसपर लेटेस्ट अपडेट आया है.

By Divya Keshri | July 29, 2025 9:24 AM
an image

Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, रवि किशन स्टारर फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को रिलीज होने में सिर्फ कुछ दिन रह गए. फिल्म फाइनली 1 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. हालांकि पहले मूवी 25 जुलाइ को रिलीज हो रही थी, लेकिन फिर मेकर्स ने रिलीज डेट बढ़ा दी. अब मूवी का क्लैश धड़क 2 से होगी, जिसमें तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी हैं. अजय की मूवी ओपनिंग डे पर कितने करोड़ की कमाई कर सकती है, इसकी जानकारी सामने आई है. वहीं, फिल्म की जोरदार टक्कर अहान पांडे की फिल्म सैयारा से होगी.

ओपनिंग डे पर क्या कमाल कर पाएगी सन ऑफ सरदार?

कॉमेडी थ्रिलर फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पांस मिला था. मूवी का पहला गाना पहला तू दूजा तू सोशल मीडिया पर अपने फिंगर डांस स्टेप को लेकर काफी वायरल हुआ था. फिल्म को लेकर जैसा क्रेज देखने को इंटरनेट पर मिल रहा, उससे पता चलता है कि पहले दिन मूवी कोई खास कमाल नहीं करेगी. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओपनिंग डे पर फिल्म बेहत कम करेगी, जो 6-7 करोड़ रुपये के बीच में होगा. हालांकि फाइनल आंकड़े तो मूवी रिलीज होने के बाद ही सामने आएंगे.

सन ऑफ सरदार 2 का हिस्सा बनने पर क्या बोलीं नीरू बाजवा?

सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन की पत्नी का किरदार पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा निभा रही है. एक बयान में एक्ट्रेस ने बताया, मैं फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं. इस फिल्म को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है और इसे जगदीप सिंह सिद्धू ने लिखा है. ये दोनों बेहद टैलेंटेड फिल्ममेकर हैं जिनके साथ मैंने अपनी कुछ सबसे बड़ी पंजाबी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. जब मुझे पता चला कि इस फिल्म में इन दोनों का कैमियो है, तो मैंने बिना किसी हिचक के हां कह दिया. मैंने ये खास कैमियो सिर्फ उनके लिए अपने प्यार और अजय देवगन जी के लिए अपने सम्मान के चलते किया, जो इस फिल्म के ज़रिए एक मस्ती भरी, पंजाबी-स्टाइल कॉमेडी को देश-विदेश के दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ ने पहले हफ्ते में उड़ाया बॉक्स ऑफिस का होश, बनाए 7 जबरदस्त रिकॉर्ड, आमिर-अजय सहित इन बड़े स्टार्स की फिल्मों को छोड़ा पीछे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version