Son Of Sardaar 2 Box Office: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही मुसीबतों में घिर गई है. दरअसल, मेकर्स इसे बड़े स्तर पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन पहले से ही मौजूद सिनेमाघरों में हिट फिल्मों की वजह से इसे स्क्रीन्स नहीं मिल रहे हैं.
रिलीज से पहले ही स्क्रीन की जंग
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के निर्माताओं की योजना थी कि इसे देशभर में करीब 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाए, लेकिन अब यह आंकड़ा घटकर लगभग 2500 स्क्रीन्स तक सीमित रह सकता है. इसके पीछे मुख्य वजह इस वक्त थिएटर में चल रही ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ जैसी सुपरहिट फिल्में हैं.
इन दोनों फिल्मों की मजबूत पकड़ ने थिएटर ओनर्स को आर्थिक रूप से खुश किया है और इसलिए वे अभी इन्हें रिप्लेस करने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए स्क्रीन हासिल करना चुनौती बन गया है.
डिस्ट्रीब्यूटर्स वर्सेज थिएटर ओनर्स
सूत्रों के अनुसार, फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स चाहते हैं कि इसे कुल शो टाइमिंग्स का 60% हिस्सा दिया जाए. लेकिन थिएटर मालिक 35% से ज्यादा देने के लिए तैयार नहीं हैं. कई सिंगल स्क्रीन थिएटर सिर्फ दो शो देने को तैयार हैं, जबकि पीवीआर और आईनॉक्स जैसी मल्टीप्लेक्स चेन ने अपनी असहमति जताई है.
वहीं, इसी हफ्ते रिलीज हो रही ‘धड़क 2’ ने समझदारी दिखाते हुए सिर्फ 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने का फैसला किया है. ये फिल्म शहरी बाजारों पर फोकस कर रही है, जिससे उसे स्क्रीन को लेकर संघर्ष नहीं करना पड़ा. यह रणनीति ‘सन ऑफ सरदार 2’ की तुलना में काफी फोकस्ड और किफायती मानी जा रही है.
बता दें कि 31 जुलाई की शाम तक पूरा मामला साफ हो जायेगा.
यह भी पढ़े: Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2 के बीच मृणाल ठाकुर ने ‘धड़क 2’ के लिए किया पोस्ट, लिखा- अविश्वसनीय पल…