Son of Sardaar 2 में संजय दत्त को रिप्लेस करने पर रवि किशन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं तनाव में था…

Son of Sardaar 2 में संजय दत्त की जगह रवि किशन विलेन का किरदार निभाने वाले हैं. ऐसे में आखिर उन्हें यह किरदार कैसे मिला, इसकी जेकरि खुद उन्होंने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में दी है.

By Sheetal Choubey | July 14, 2025 2:29 PM
an image

Son of Sardaar 2: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर चर्चा में हैं. ‘रेड 2’ की सफलता के बाद अजय देवगन एक बार फिर फुल एक्शन और एंटरटेनमेंट के साथ वापसी कर रहे हैं. ‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2012 में आई हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है, जिसमें अजय के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आई थीं. अब सीक्वल में दर्शकों को नई कहानी और नए किरदारों की झलक मिलेगी.

इस बार फिल्म में भोजपुरी स्टार रवि किशन एक अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. दिलचस्प बात ये है कि यह किरदार पहले संजय दत्त के लिए फाइनल किया गया था, लेकिन कुछ कारणों से संजय दत्त फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके. अब रवि किशन ने इस रोल को निभाया है और ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की.

रवि किशन ने क्या कहा?

रवि किशन ने बताया, “जब अजय सर ने मुझसे संपर्क किया, तो मैं थोड़ा तनाव में था. संजय दत्त जैसा नाम इस किरदार से जुड़ा था, और उनकी जगह लेना आसान नहीं है. लेकिन अजय देवगन ने मुझ पर भरोसा जताया और कहा- ‘रवि, तुम यह कर सकते हो.’ यही मेरे लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन था.”

उन्होंने कहा कि फिल्म में उन्हें एक सरदार के रूप में देखा जाएगा और यह किरदार उनके लिए बहुत खास है. वह बोले, “मेरे क्षेत्र गोरखपुर में बड़ी संख्या में सिख समुदाय रहता है, और इस किरदार को निभाते वक्त मैंने उसी से प्रेरणा ली.”

फिल्म के बारे में…

‘सन ऑफ सरदार 2’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसे अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में रवि किशन के अलावा नीतू बाजवा, मृणाल ठाकुर, संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. वहीं, यह फिल्म दिवंगत एक्टर मुकुल देव की आखिरी फिल्म भी होगी. ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़े: Son Of Sardaar 2 Box Office Day 1: ओपनिंग पर महज इतने करोड़ की कमाई करेगी अजय देवगन की फिल्म, क्या टॉप 5 में होगी एंट्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version