Son of Sardaar 2 Review Hit Or Flop: फुस्स या सुपरहिट? ‘सन ऑफ सरदार 2’ देखकर जनता ने दिया अपना फैसला, रिएक्शन कर देगा हैरान

Son of Sardaar 2 Review Hit Or Flop: फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर एक्स पर रिव्यूज आने लगे हैं. कुछ यूजर्स ने फिल्म को बेहतरीन बताया. एक यूजर ने कहा, एक दमदार अजय देवगन शो जिसमें देसी कॉमेडी और फैमिली ड्रामा भरपूर है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने और क्या कहा.

By Divya Keshri | August 1, 2025 10:31 AM
an image

Son of Sardaar 2 Review Hit Or Flop: सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 की जबरदस्त टक्कर 1 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर हुई. धड़क 2 जहां एक रोमांटिक फिल्म और एक गंभीर मुद्दे को बताती है, तो दूसरी तरफ अजय देवगन की मूवी दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देगी. ऐसे में वीकेंड पर दर्शकों के थिएटर्स में देखने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे. दोनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस का किंग कौन बनेगा, ये तो शाम तक पता चल जाएगा. इस बीच सन ऑफ सरदार 2 को लेकर रिव्यूज आने लगे हैं. आइए आपको बताते हैं कि दर्शकों को ये मूवी कैसे लगी.

सन ऑफ सरदार 2 को लेकर आए ये रिव्यूज

एक्स पर सन ऑफ सरदार 2 का रिव्यू करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, एक दमदार अजय देवगन शो जिसमें देसी कॉमेडी और फैमिली ड्रामा भरपूर है. मृणाल ठाकुर बेहद खूबसूरत लगीं और उनका अभिनय भी शानदार है. कुछ सीन थोड़े लंबे लगते हैं, लेकिन कुल मिलाकर ये एक मजेदार फिल्म है. जो पहले पार्ट जैसा ही एंटरटेनमेंट देती है. एक यूजर ने लिखा, यह एक बेहतरीन फिल्म है, भरपूर कॉमेडी, ढेर सारे हंसी के पल, यह पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन है.

यूजर्स बोले- बेहतरीन फिल्म

एक और यूजर ने लिखा, यह एक बेहतरीन फिल्म है, भरपूर कॉमेडी, ढेर सारे हंसी के पल, यह पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन है. जरूर देखें. एक और यूजर ने लिखा, ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक मजेदार फैमिली एंटरटेनर है जिसमें कुछ हल्के पल भी हैं. फिल्म में कॉमेडी और इमोशन का अच्छा मेल है. अजय देवगन का कॉमिक अंदाज जबरदस्त है. वहीं मृणाल ठाकुर ने हमेशा की तरह शानदार परफॉर्मेंस दी है. बाकी कलाकारों का काम भी अच्छा है.

यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ ओपनिंग डे पर होगी हिट या फुस्स, रेड 2 का टूटेगा रिकॉर्ड?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version