Son Of Sardaar 2 में न होने पर छलका संजय दत्त का दर्द? बोले- इसे हम एकसाथ करते…
Son Of Sardaar 2: अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का नया ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस बीच एक्टर संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर बधाई दी और एक नोट भी लिखा, जिसके बाद फैंस लगातार कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं कि 'फिल्म में बाबा को होना था'.
By Sheetal Choubey | July 22, 2025 3:49 PM
Son Of Sardaar 2: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक बार फिर चर्चा में है. हाल ही में फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेलर में अजय देवगन का एक्शन और कॉमिक अंदाज देखने को मिला, जो फैंस को खूब पसंद आया. इस मौके पर संजय दत्त ने भी सोशल मीडिया पर अजय को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने एक नोट लिखा, जिसे पढ़कर फैंस भावुक हो गए हैं और कह रहे हैं कि ‘बाबा को होना चाहिए था’.
संजय दत्त ने अजय देवगन को दी बधाई
संजय दत्त ने अजय देवगन की फिल्म का दूजा ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “सन ऑफ सरदार 2 के लिए आपको बधाई राजू, अगर इसे हम साथ करते तो और भी मजा आता.”
अब इस पोस्ट पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं और कई लोगों का कहना है कि बाबा को इस फिल्म में होना चाहिए था. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘बिना संजू बाबा के सब बेकार है.’ दूसरे ने लिखा, ‘आपके बिना फिल्म अधूरी है’.
पहले पार्ट में चमकी थी अजय-संजय की जोड़ी
साल 2012 में आई ‘सन ऑफ सरदार’ में अजय और संजय की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. उस फिल्म में दोनों आमने-सामने थे और कहानी में दमदार एक्शन और रोमांस था. इस बार संजय दत्त की जगह फिल्म में अभिनेता रवि किशन ने ली है.
सन ऑफ सरदार 2 के बारे में…
इस बार फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, कुबरा सैत, दीपक डोबरियाल और विंदु दारा सिंह भी नजर आएंग. फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं और इसे 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.