Son of Sardaar 2 Shooting Locations: लंदन की गलियों से पंजाब की मिट्टी तक, जानें कहां-कहां शूट हुई अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’
Son of Sardaar 2 Shooting Locations: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अजय एक बार फिर जस्सी के रोल में लौटे हैं और इस बार उनके साथ मृणाल ठाकुर नजर आ रही हैं. विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग कहां हुई है, आपको बताते हैं.
By Divya Keshri | August 1, 2025 2:15 PM
Son of Sardaar 2 Shooting Locations: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 आज बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुती है. अजय-जस्सी के रूप में वापस लौट आए है और उनके साथ इस बार मृणाल ठाकुर दिख रही है. विजय कुमार अरोड़ा की ओर से निर्देशित मूवी में संजय मिश्रा, रवि किशन, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह और दिवंगत मुकुल देव ने भी काम किया हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों का मिला-जुला रिएक्शन आ रहा है. आइए आपको बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग कहां-कहां हुई है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग कहां- कहां हुई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सन ऑफ सरदार 2′ की शूटिंग लंदन में हुई है. शूटिंग को लेकर पिछले साल अजय देवगन ने अरपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के मुहूर्त का एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने बताया था कि सीक्वल की शूटिंग लंदन में शुरू हुई हो गई है. इसके अलावा मूवी की शूटिंग एडिनबर्ग और चंडीगढ़ में भी हुई है. ब्रिटेन में शूटिंग पूरी करने के बाद मूवी की शूटिंग पंजाब में भी की गई है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ में ये एक्ट्रेस बनी अजय देवगन की पत्नी
फिल्म में अजय देवगन की पत्नी के किरदार में नीरू बाजवा नजर आई है. फिल्म में उनका किरदार कैमियो का है. एक इंटरव्यू में अपने कैमियो को लेकर कहा, “मैंने ये खास कैमियो सिर्फ उनके लिए अपने प्यार और अजय देवगन जी के प्रति सम्मान की वजह से किया. उन्होंने एक एंटरटेनिंग पंजाबी स्टाइल कॉमेडी और मस्ती से भरपूर फिल्म पूरे देश और दुनिया के दर्शकों के लिए लेकर आए हैं. मैं खुद पंजाबी सिनेमा की शुरुआत से हिस्सा रही हूं, इसलिए ये देखना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि पंजाबी टैलेंट और कंटेंट आज पूरी दुनिया में नेशनल ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है.”