Son of Sardaar 2 Teaser: सन ऑफ सरदार 2 का टीजर देख हो जाएंगे लोट-पोट, इस बार पंजाब नहीं इस देश में धमाल मचाएंगे अजय देवगन

Son of Sardaar 2 Teaser: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है. अजय ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें स्टार कास्ट नजर आई. फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया.

By Divya Keshri | June 26, 2025 1:05 PM
an image

Son of Sardaar 2 Teaser: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. फिल्म का पोस्टर अजय ने शेयर किया था, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट दिखी थी. 25 जुलाई को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. मूवी में मृणाल ठाकुर और नीरू बाजवा अहम किरदार में दिखेंगी. इसके अलावा फिल्म का टीजर में रवि किशन, संजय मिश्रा, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, कुबरा सैत, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर हैं. इसके अलावा मूवी में दिवंगत एक्टर मुकुल देव भी हैं. इस बीच फिल्म का टीजर सामने आ गया है.

सन ऑफ सरदार 2 का टीजर

सन ऑफ सरदार 2 का टीजर जारी करते हुए अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, सरदार की एंट्री का काउंटडाउन आज से शुरू. सरदार एंड कंपनी के पागलपन में आपका स्वागत है. टीजर काफी जबरदस्त है और मजेदार भी है. वहीं, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो सन ऑफ सरदार 2 का टीजर काजोल की आने वाली फिल्म मां के साथ दिखाया जाएगा. यानी फिल्म का टीजर कल 27 जून को फिल्म मां के रिलीज होने के बाद दर्शक सिनेमाघरों में देख पाएंगे. सन ऑफ सरदार 2 और मां का निर्माण देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने किया है. मां में रोनित बोस और इंद्रनील सेनगुप्ता भी अहम किरदार में हैं. ये एक हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है.

सन ऑफ सरदार 2 के बारे में

साल 2012 में सन ऑफ सरदार थिएटर्स में रिलीज हुई थी, जिसमें अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य किरदार निभाया था. अब इसका दूसरा पार्ट 25 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगा. सन ऑफ सरदार 2 के साथ पहले जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की परम सुंदरी भी रिलीज होने वाली थी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परम सुंदरी के मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया. ये एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है जिसका पोस्टर जारी हो चुका है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म अगस्त के अंत तक रिलीज हो सकती है.

यह भी पढ़ें– Kannappa First Review: अक्षय कुमार की फिल्म ‘कन्नप्पा’ का पहला रिव्यू आया सामने, क्लाइमेक्स की हो रही तारीफ, जानें कितने मिले स्टार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version