Son Of Sardaar 2 Trailer: अजय देवगन की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर आउट, फैंस बोले- एक और ब्लॉकबस्टर…
Son Of Sardaar 2 Trailer: अजय देवगन की ओर से सह-निर्मित सन ऑफ सरदार 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसमें मृणाल ठाकुर और नीरू बाजवा सिजलिंग अवतार में दिखाई दे रही हैं. एक सीन में सनी देओल की बॉर्डर की झलक भी देखने को मिल रही है.
By Ashish Lata | July 11, 2025 6:52 PM
Son Of Sardaar 2 Trailer: अजय देवगन की साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2, 25 जून को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इसमें मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, रोशनी वालिया और साहिल मेहता जैसे कलाकारों की टोली है. आज कॉमेडी एंटरटेनर का धमकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसमें अनलिमिनटेड हंसी के साथ ढेर सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है.
सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर आउट
फिल्म का ट्रेलर “सन ऑफ सरदार” की यादों की रोलरकोस्टर राइड पर लेकर जाती है. साथ ही सारे स्टार्स की मस्ती भरी जिंदगी भी दिखाती है. एक सीन में अजय देवगन सनी देओल के बॉर्डर फिल्म की कहानी भी सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कॉमेडी ड्रामा का ट्रेलर हंसी, ड्रामा और ढेर सारा हंगामा दिखाने का वादा करता है. जस्सी के रोल में अजय देवगन जबरदस्त लग रहे हैं. उनके डायलॉग आपको जरूर हंसाएंगे.
सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर देखकर फैंस ने दिया ये रिएक्शन
जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत देवगन फिल्म्स और एसओएस 2 लिमिटेड की ओर से निर्मित, “सन ऑफ सरदार 2″ 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी. ट्रेलर देखकर फैंस सुपरएक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”अजय देवगन एक और ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार हो रहे हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”क्या बात है धमाकेदार ट्रेलर देखकर मजा आ गया… जल्द ही फिल्म देखना चाहता हूं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ट्रेलर इतना जबरदस्त है, तो फिल्म कितनी धांसू होगी… मजा ही आ जाएगा… ब्लॉकबस्टर होगी पक्का है ये तो.”