Son Of Sardaar 2 Trailer Review: फ्लॉप या ब्लॉकबस्टर, सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर का पहला रिव्यू आया सामने

Son Of Sardaar 2 Trailer Review: अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और नीरू बाजवा स्टारर सन ऑफ सरदार 2 का धमाकेदार ट्रेलर 11 जुलाई को आएगा. फैंस कॉमेडी एंटरटेनर को देखने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं. अब ट्रेलर का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है. आइये जानते हैं ये ब्लॉकबस्टर रही या फ्लॉप

By Ashish Lata | July 11, 2025 1:27 PM
an image

Son Of Sardaar 2 Trailer Review: क्या आपको 2012 में रिलीज हुई फिल्म सन ऑफ सरदार याद है? इस रोमांटिक कॉमेडी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी. पगड़ी पहने अजय देवगन के जस्सी किरदार ने फैंस को खूब इम्प्रेस किया था. अब 13 साल बाद, अजय देवगन फिल्म के सीक्वल के साथ वापस आ गए हैं. मोस्ट अवेटेड मूवी 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. विजय कुमार अरोड़ा की ओर से निर्देशित, सन ऑफ सरदार 2 का धांसू ट्रेलर 11 जुलाई को आएगा. इससे पहले अब इसका रिव्यू सामने आ गया है.

सन ऑफ सरदार 2 ट्रेलर का फर्स्ट रिव्यू आया सामने

फिल्म क्रिटिक्स कुलदीप ने अजय देवगन की फिल्म के ट्रेलर को देखकर इसका रिव्यू किया. उन्होंने लिखा, सन ऑफ सरदार 2 का सेंसर ट्रेलर देखा, 2 मिनट 59 सेकंड का सिनेमाई धमाका! पहले ही फ्रेम से, यह ट्रेलर जबरदस्त मनोरंजन देता है, एक्शन, इमोशन, कॉमेडी और जबरदस्त सीन्स से भरपूर… अजय देवगन जबरदस्त फॉर्म में हैं, जो हमें याद दिलाते हैं कि वे मास सिनेमा के बादशाह क्यों हैं.

ब्लॉकबस्टर है अजय देवगन की फिल्म का ट्रेलर

उन्होंने आगे लिखा, संगीत, सीन्स और एक्शन दमदार हैं. ट्रेलर हंसी, भावनाओं और जबरदस्त पलों का मिश्रण पेश करता है. यह सिर्फ एक सीक्वल नहीं है, यह जश्न है! सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर हर बात पर खरा उतरता है, ब्लॉकबस्टर एनर्जी, बेहतरीन कलाकारों और बेहतरीन अभिनय का एक बेहतरीन संगम. ​​अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार है.

सन ऑफ सरदार 2 में ये कलाकार आएंगे नजर

जस्सी की भूमिका में अजय देवगन के साथ, “सन ऑफ सरदार 2” में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, रोशनी वालिया और साहिल मेहता जैसे शानदार कलाकारों की टोली है. अजय देवगन की ओर से सह-निर्मित फिल्म में दिवंगत अभिनेता मुकुल देव की आखिरी ऑनस्क्रीन उपस्थिति है.

यह भी पढ़ें- Maalik First Review: राजकुमार राव की फिल्म फ्लॉप या हिट, फर्स्ट रिव्यू आया सामने, मिले इतने स्टार्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version