Son Of Sardaar 2 Trailer X Review in hindi: अजय देवगन की कॉमिक टाइमिंग, देसी एक्शन और जबरदस्त पंच लाइन के साथ ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. 25 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट जगा दी है. फिल्म एक हाई-एनर्जी कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें ढेर सारी मस्ती, चुटीले डायलॉग्स और देसी पंच का तड़का देखने को मिलता है.
अजय देवगन जस्सी के किरदार में एक बार फिर छा गए हैं. उनके हर एक डायलॉग पर एक्स (Twitter) यूजर्स ठहाके लगा रहे हैं. वहीं, कुछ को यह ट्रेलर बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. फिल्म में उनके अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, रोशनी वालिया और साहिल मेहता जैसे कलाकार भी शामिल हैं. ऐसे में आइए बताते हैं इतनी शानदार स्टार कास्ट वाली फिल्म के ट्रेलर का एक्स रिव्यू दर्शकों ने कैसा किया है.
सन ऑफ सरदार 2 ट्रेलर एक्स रिव्यू
अजय देवगन की फिल्म के ट्रेलर को देख एक यूजर ने रिव्यू किया, “यह बिल्कुल अच्छा है क्योंकि वे बेहतरीन कहानी के साथ कुछ अलग कर रहे हैं.”
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ओ जस्सी पाजी तुस्सी चा गए फुल ऑन कॉमेडी फैमिली एंटरटेनर मजा आ गया ट्रेलर मस्त है. दोस्तों, बहुप्रतीक्षित #SonOfSardaar2 का ट्रेलर यहां है.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तो फिर, एक जबरदस्ती का सीक्वल. रवि किशन के चुटकुले पसंद आए. कुल मिलाकर, कोई दिलचस्पी नहीं है.’
एक और ने लिखा, ‘इंतजार खत्म हुआ, और यह पूरी तरह से सार्थक है! सरदार वापस आ गया है, पहले से कहीं ज्यादा जोरदार और पागलपन भरा!’
यह भी पढ़े: Son Of Sardaar 2 Trailer: अजय देवगन की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर आउट, फैंस बोले- एक और ब्लॉकबस्टर…