Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: हिट या फुस्स, अजय देवगन की फिल्म ने वर्ल्डवाइड चौंकाने वाली कमाई की, जानें टोटल कलेक्शन
Son of Sardaar 2 Worldwide Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल नहीं हो पा रही. फिल्म में अजय के साथ पहली बार मृणाल ने काम किया हैं. फिल्म रिलीज से पहले अपने गानों को लेकर चर्चा में था. चलिए आपको बताते हैं कि दुनियाभर में मूवी ने कितनी कमाई की.
By Divya Keshri | August 3, 2025 2:20 PM
Son of Sardaar 2 Worldwide Box Office Collection: अगस्त के शुरुआत में ही अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. उम्मीद थी कि मूवी दर्शकों को इम्प्रेस करेगी और ओपनिंग डे पर 10 करोड़ रुपये के करीब कमाई करेगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. फिल्म ने पहले दिन ही सिंगल डिजिट से अपना खाता खोला और उसके बाद से ही मूवी के कलेक्शन में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है. सैयारा और धड़क 2 से फिल्म को टक्कर मिल रही. चलिए आपको बताते हैं कि वर्ल्डवाइड मूवी ने कितनी कमाई कर ली.
वर्ल्डवाइड सन ऑफ सरदार 2 का क्या है हाल?
अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 इस साल की दूसरी रिलीज है. इसके पहले रेड 2 थिएटर्स में आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. रेड 2 ने पहले दिन करीब 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि सन ऑफ सरदार 2, रेड 2 के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाई. मूवी ने दुनियाभर में अबतक 22.60 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने तीन दिन में 15.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म बहुत धीमी गति से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है.
सन ऑफ सरदार 2 के सामने फुस्स हुई धड़क 2
सन ऑफ सरदार 2 के साथ धड़क 2 रिलीज हुई, लेकिन इसका हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल है. फिल्म ने धीमी शुरुआत की और इसके कलेक्शन में कोई सुधार नहीं हो रहा. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी हैं और इसका निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है.