Sonakshi Sinha ने शादी के 2 महीने बाद बेबी प्लानिंग पर किया खुलासा, कहा ‘हमें बच्चे बहुत पसंद…’
Sonakshi Sinha और जहिर इकबाल के शादी को दो महीने हो गए हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फैमिली प्लानिंग पर खुलासा किया है. और यह भी बताया कि उन्हें और उनके पति जहीर इकबाल को बच्चे बहुत पसंद हैं.
By Sheetal Choubey | September 15, 2024 6:27 PM
Sonakshi Sinha और जहिर इकबाल अपने 8 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद 23 जून, 2024 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों एक्टर्स ने पहले रजिस्टर्स मैरिज किया, फिर छोटी सी फैमिली गैदरिंग के साथ सात फेरे लिए. सोनाक्षी सिन्हा और जहिर इकबाल अपनी शादी के बाद से ही सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब उनके फैंस उन्हें रिश्ते के अगले पड़ाव पर देखने के लिए बेकरार हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी बेबी प्लानिंग पर खुलासा कर दिया है और साथ ही यह भी बताया कि उन्हें और जहिर को बच्चे बहुत पसंद हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने फैमिली प्लानिंग पर क्या कहा
सोनाक्षी सिन्हा ने जूम के इंटरव्यू में अपनी बेबी प्लानिंग पर बात की. जब जहीर और सोनाक्षी से यह सवाल किया गया कि वे बेबी प्लानिंग के बारे में सोच रहे हैं, तो इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि, “यह सवाल तो अभी तक हमारे माता-पिता ने भी हमसे नहीं पूछा है.” एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, “अभी तो हम अपनी शादी को एंजॉय कर रहे हैं. हम दोनों को ही बच्चे बहुत पसंद है और हमें पता है कि बच्चों के बारे में कब प्लान करना है.”
सोनाक्षी सिन्हा ने आगे अपनी शादीशुदा जिंदगी पर बात करते हुए कहा कि, “जाहिर तौर पर एक बार बच्चा हो गया तो सब कुछ उसके इर्द-गिर्द ही होगा लेकिन अभी हम अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय करना चाहते हैं.”
सोनाक्षी सिन्हा का वर्क फ्रंट
सोनाक्षी सिन्हा आखरी बार नेटफ्लिक्स के पापुलर वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आई थी. इस सीरीज में उनके किरदार को दर्शकों ने खूब सरहाया था. इससे पहले एक्ट्रेस अपनी फिल्म डबल एक्सेल में भी काम कर चुकी हैं, जिसमें उनके अपोजिट उनके पति जहीर इकबाल और उनकी बेस्टफ्रेंड हुमा कुरैशी थीं.