सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ दिल्ली में हैं. लॉकडाउन के मद्देनजर अभिनेत्री क्वारांटाइन पर हैं. लेकिन वह अपने प्रशंसकों से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ी हैं. अब उनकी एक तसवीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह आनंद के साथ नजर आ रही हैं. इस तसवीर पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोनम ने इस तसवीर को शेयर करते हुए बेहद ही खूबसूरत कैप्शन दिया है. उन्होंने बॉब मार्ले के Three Little Birds के लिरिक्स लिखे हैं. इस तसवीर में सोनम, आनंद के माथे पर किस कर रही है और वह अपनी आंख पर हाथ रखे हुए हैं.
सोनम और आनंद इस महीने की शुरुआत में लंदन से देश लौटे थे, वर्तमान में वह अपने दिल्ली स्थित घर में सेल्फ आइसोलेशन में हैं. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरिज और वीडियोज़ में उन्होंने कोरोनो वायरस महामारी से निपटने और देश में प्रवेश करने वाले लोगों की अच्छी तरह से जांच करने के लिए सरकार की सराहना की थी.
हाल ही में अनुपमा चोपड़ा को दिये एक इंटरव्यू में सोनम से जब पूछा गया था कि आनदं और उन्होंने कोरोनो वायरस के प्रकोप के दौरान भारत की यात्रा क्यों की ? उन्होंने कहा था, “यात्रा पर प्रतिबंध लगाने से ठीक पहले मैंने भारत आने का फैसला किया था क्योंकि मेरे पिता (अभिनेता अनिल कपूर) 63 वर्ष के हैं, वह यह कहने से नफरत करते हैं, लेकिन वह 63 वर्ष के हैं, मेरी मां 63 वर्ष की हैं. हम सभी आनंद की दादी के साथ रहते हैं जो लगभग 80 साल की है. मेरे पति के घर में कोई नहीं था, बस सबका ख्याल रखने के लिए हम वापस आये. मैंने और आनंद ने डर के बीच वापस आये.’
बीते दिनों सोनम कपूर का एक वीडियो उनके पति आनंद आहूजा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘क्वारांटीन टाइम्स. इसमें आनंद की मां खिड़की के बाहर खड़ी दिख थी. वीडियो में सोनम अपनी सास प्रिया आहूजा से बड़े यूनीक तरीके से बात करती नजर आईं थी. सोनम अपने घर की बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर थीं और उनकी सासू मां ग्राउंड फ्लोर पर. इस वीडियो ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर