Sonu Nigam: इन स्टार्स को पद्मश्री न मिलने पर निराश हुए सोनू निगम, VIDEO शेयर कर बोले- कुछ भी नसीब…

Sonu Nigam: दिग्गज गायक सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर उन बड़े सिंगर्स के लिए निराशा व्यक्त की है, जिन्हें अब तक पद्मश्री नसीब नहीं हुआ है. इनमें श्रेया घोषाल से सुनिधि चौहान तक एक नाम शामिल है.

By Sheetal Choubey | January 28, 2025 6:48 PM
an image

Sonu Nigam: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कुछ प्रख्यात गायकों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित नहीं किए जाने पर निराशा जताई है. इस वीडियो में उन्होंने अलका याग्निक, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान और किशोर कुमार जैसे पॉपुलर सिंगर्स को नजरअंदाज करने पर सवाल उठाए हैं. सोनू निगम ने कहा, ‘हमने दो ऐसे सिंगर को देखा है जिन्होंने दुनिया भर के सिंगर को इंस्पायर किया है. उनमें से एक को पद्मश्री तक ही सीमित कर दिया गया, वो हैं मोहम्मद रफी साहब और दूसरा है किशोर कुमार जी, जिन्हें पद्मश्री भी नहीं मिला.’ सोनू ने ये भी कहा, ‘पुरस्कार तो मरणोपरांत दिए जाते हैं, है ना?’ आगे उन्होंने इन गायकों के टैलेंट का बखान करते हुए कहा, ‘अलका याग्निक जी का करियर इतना लंबा और शानदार रहा है, उन्हें अब तक कोई सम्मान नहीं मिला. श्रेया घोषाल ने लंबे समय से अपनी कला का लोहा मनवाया है और उन्हें भी सम्मान मिलना चाहिए. सुनिधि चौहान ने अपनी अनूठी आवाज से पूरी जनरेशन को इंस्पायर किया है, फिर भी उन्हें कोई पुरस्कार नहीं मिला.’ अब सोनू निगम के इस वीडियो पर फैंस की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है और वह सोनू निगम की बातों में अपनी सहमति भी व्यक्त कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: Laughter Chefs 2: मन्नारा चोपड़ा ने सुदेश लहरी से पूछा ये सवाल, कॉमेडियन का जवाब सुन एक्ट्रेस बोली- आपको इतना…VIDEO

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version