Sonu Sood Tweet:’घर की जरूरतों ने मुसाफिर…’, सोनू सूद का ट्वीट वायरल,यूजर्स बोले- जिन्होंने पूरे देश…

Sonu Sood Tweet: सोनू सूद का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्वीट में एक्टर ने लिखा है, सोचा था घर बनाकर, बैठूंगा सुकून से, पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना डाला मुझे! इसपर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 1:04 PM
feature

Sonu Sood Tweet: कोरोना काल में लोगों के मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद (Sonu Sood) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. सोनू लोगों की मदद करने के अलावा अपने फैंस के मजेदार ट्वीट्स का जवाब भी देते रहते है. हाल ही में उनसे एक फैन ने अपनी शादी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कराने के लिए रिक्वेस्ट की थी. अब सोनू ने कुछ लाइन्स शेयर की है, जिसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

सोनू सूद का लेटेस्ट ट्वीट वायरल

सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर कुछ लाइन्स लिखी है, जो इस प्रकार है- सोचा था घर बनाकर, बैठूंगा सुकून से, पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना डाला मुझे! एक्टर के इस ट्वीट पर खूब सारे रिएक्शन आ रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, क्या करें साहब! घर बनाने के लिए घर को ही छोड़ना पड़ता है. एक अन्य यूजर ने लिखा, सुकून तो तब है जब सुकून हमें ढूंढे और हम बैठ के चने खाए.


सोनू सूद के ट्वीट पर यूजर्स के कमेंट

एक्टर सोनू सूद के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, सोनू सर अब तो पूरा देश आपका घर है, क्योंकि आप न जाने कितनों जरूरत मन्द की मदद कर रहे है, दिल से सलाम है आपको. एक और ट्वीटर यूजर ने लिखा, जिन्होंने पूरे देश को ही घर समझ लिया हो उनकी जिम्मेदारी भी बहुत बड़ी होगी, आप पर पूरा भरोसा और गर्व है.


‘भाई प्लीज मेरी शादी करवा…’

हाल ही में सोनू सूद को एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा था, भाई प्लीज मेरी शादी करवा दो किसी हिरोइन से. इसपर जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा था, हां…तेरे से शादी करने के लिए सारी हीरोईने वैसे भी कब से मेरे पीछे पड़ी है. साथ ही उन्होंने हंसने वाला खूब सार इमोजी बनाया था.


रोडीज 18 के विनर

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद पिछले दिनों फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में दिखे थे. इसमें उन्होंने पृथ्वीराज के दोस्त का किरदार निभाया था. फिल्म फ्लॉप हो गई थी. वहीं उनके द्वारा होस्ट किया जा रहा रोडीज 18 के विनर का नाम सामने आ गया है. इस सीजन आशीष भाटिया और नंदिनी विजेता बने है.

Also Read: सोनू सूद किसके हाथ के बने हुए नान खाना चाहते है? एक्टर ने ये VIDEO शेयर कर खुद किया खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version