Sonu Sood Tweet: कोरोना काल में लोगों के मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद (Sonu Sood) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. सोनू लोगों की मदद करने के अलावा अपने फैंस के मजेदार ट्वीट्स का जवाब भी देते रहते है. हाल ही में उनसे एक फैन ने अपनी शादी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कराने के लिए रिक्वेस्ट की थी. अब सोनू ने कुछ लाइन्स शेयर की है, जिसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
सोनू सूद का लेटेस्ट ट्वीट वायरल
सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर कुछ लाइन्स लिखी है, जो इस प्रकार है- सोचा था घर बनाकर, बैठूंगा सुकून से, पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना डाला मुझे! एक्टर के इस ट्वीट पर खूब सारे रिएक्शन आ रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, क्या करें साहब! घर बनाने के लिए घर को ही छोड़ना पड़ता है. एक अन्य यूजर ने लिखा, सुकून तो तब है जब सुकून हमें ढूंढे और हम बैठ के चने खाए.
सोचा था घर बनाकर
बैठूँगा सुकून से,पर घर की जरूरतों ने
मुसाफिर बना डाला मुझे!— sonu sood (@SonuSood) July 11, 2022
क्या करे साहब! घर बनाने के लिए घर को ही छोड़ना पड़ता है❣️
— लवणासुर (@Lordlavnasurr) July 11, 2022
सुकून तो तब है जब सुकून हमें ढूंढे और हम बैठ के चने खाए।😊
— SATYANARAYAN MAURYA (@SATYANA86698249) July 11, 2022
सोनू सूद के ट्वीट पर यूजर्स के कमेंट
एक्टर सोनू सूद के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, सोनू सर अब तो पूरा देश आपका घर है, क्योंकि आप न जाने कितनों जरूरत मन्द की मदद कर रहे है, दिल से सलाम है आपको. एक और ट्वीटर यूजर ने लिखा, जिन्होंने पूरे देश को ही घर समझ लिया हो उनकी जिम्मेदारी भी बहुत बड़ी होगी, आप पर पूरा भरोसा और गर्व है.
सोनू सर् अब तो पूरा देश आपका घर है,क्योकि आप न जाने कितनों जरूरत मन्द की मदद कर रहे है,दिल से❤️❤️ सलाम है आपको।
— Avinash Yadav (@Aviyadavworld) July 11, 2022
जिन्होंने पूरे देश को ही घर समझ लिया हो उनकी जिम्मेदारी भी बहुत बड़ी होगी,आप पर पूरा भरोसा और गर्व है🙏
— *अच्छे दिन आए क्या???* (@ScholarBHU) July 11, 2022
‘भाई प्लीज मेरी शादी करवा…’
हाल ही में सोनू सूद को एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा था, भाई प्लीज मेरी शादी करवा दो किसी हिरोइन से. इसपर जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा था, हां…तेरे से शादी करने के लिए सारी हीरोईने वैसे भी कब से मेरे पीछे पड़ी है. साथ ही उन्होंने हंसने वाला खूब सार इमोजी बनाया था.
हाँ..तेरे से शादी करने के लिए सारी हीरोईने वैसे भी कब से मेरे पीछे पड़ी हैं 😂 https://t.co/iR4iLZLusx
— sonu sood (@SonuSood) July 7, 2022
रोडीज 18 के विनर
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद पिछले दिनों फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में दिखे थे. इसमें उन्होंने पृथ्वीराज के दोस्त का किरदार निभाया था. फिल्म फ्लॉप हो गई थी. वहीं उनके द्वारा होस्ट किया जा रहा रोडीज 18 के विनर का नाम सामने आ गया है. इस सीजन आशीष भाटिया और नंदिनी विजेता बने है.
Also Read: सोनू सूद किसके हाथ के बने हुए नान खाना चाहते है? एक्टर ने ये VIDEO शेयर कर खुद किया खुलासा
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर