Alappuzha Gymkhana- SonyLIV
मलयालम स्पोर्ट्स ड्रामा ‘अलाप्पुझा जिमखाना’ थिएटर में सफल प्रदर्शन करने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 13 जून को आ रही है. फिल्म पांच दोस्तों की जिंदगी पर बेस्ड है जो स्कूल से ग्रेजुएट होने के बाद अपने फ्यूचर को लेकर अनश्योर है. वह अपने स्पोर्ट्स कोटा का सहारा आगे की पढ़ाई के लिए करते हैं. इसमें इसमें अनघा रवि, नासलेन के. गफूर जैसे कलाकार हैं. फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी.
Padakkalam- JioHotstar
ये एक फैंटेसी कॉमेडी-ड्रामा है, जो जियो हॉटस्टार पर 10 जून से स्ट्रीम हो रहा है. फिल्म में सूरज वेंजरामूडू और शराफुद्दीन ने लीड रोल निभाया है और इसकी स्टोरी चार दोस्तों की है. इसमें चारों दोस्त अपने प्रोफेसर से लड़ने के लिए जादुई बोर्ड गेम की हेल्प लेते हैं, जिसमें नये टर्न एंड ट्विस्ट आते हैं. फिल्म काफी मजेदार है.
Subham- SunNXT
फिल्म शुभम 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ये एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म की स्टोरी केबल टीवी ऑपरेटर श्रीनू और उसके दो दोस्तों पर है. कहानी भीमुनिपट्टनम गांव में सेट है.
Aa Okkati Adakku- ETvwin
आ ओक्कति अडक्कू की कहानी एक अनमैरिड लड़के पर फोकस्ड है, जिसे एक वैवाहिक वेब साइट धोखा देता है. फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला था. फिल्म का निर्माण राजीव चिलका ने किया था.
Eleven- Tentkotta, AhaTamil, SimplySouth, Prime Video
इलेवन में नवीन चंद्रा, अभिरामी, दिलीपन, ऋत्विका, आदुकलम नरेन, रेया हरि, शशांक जैसे कलाकारों ने काम किया है. मूवी एक पुलिसकर्मी के आस-पास घूमती है.
यह भी पढ़ें– Jaat: सनी देओल की फिल्म देश में नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड, जानें ओटीटी पर हिट हुई या फ्लॉप?