Saiyaara की ब्लॉकबस्टर सफलता पर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने तोड़ी चुप्पी, बोले- नेक्स्ट लेवल का…
Saiyaara: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' की एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर करते हुए जमकर तारीफ की है. ऐसे में आइए बताते हैं मोहित सूरी की निर्देशित फिल्म के बारे में एक्टर ने क्या कुछ कहा है.
By Sheetal Choubey | July 20, 2025 3:42 PM
Saiyaara: मोहित सूरी की निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. फिल्म से डेब्यू कर रहे अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी दर्शकों के बीच हिट साबित हो रही है. न सिर्फ आम दर्शक, बल्कि बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. अब इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक नोट शेयर करते हुए पूरी टीम को बधाई दी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
महेश बाबू ने की ‘सैयारा’ की तारीफ
Take a bow #Saiyaara team…👏🏻👏🏻👏🏻 What a beautifully made film with honest storytelling, standout performances and top notch execution….. Big love to #AhaanPanday & #AneetPadda for living their roles so effortlessly… This one deserves all the love coming its way… ♥️♥️♥️…
महेश बाबू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर फिल्म ‘सैयारा’ का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, “सैयारा टीम को सलाम. क्या शानदार फिल्म बनाई है, जिसमें ईमानदारी से कहानी कही गई है, बेहतरीन प्रदर्शन और नेक्स्ट लेवल का एग्जीक्यूशन. अहान पांडे और अनीता पड्डा को उनके किरदारों को इतनी सहजता से जीने के लिए बहुत-बहुत प्यार. यह फिल्म हर उस प्यार की हकदार है जो इसे मिल रहा है.”
बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का शानदार प्रदर्शन
फिल्म की रिलीज के साथ ही इसके गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं. इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इसपर हजारों रील्स बन चुकी हैं. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी इसका जलवा कायम है. 21 करोड़ से ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन 24 करोड़ का कारोबार किया. वहीं, तीसरे दिन तक फिल्म 50 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. 60 करोड़ के लागत पर तैयार होने वाली यह फिल्म बहुत जल्द अपना बजट निकाल लेगी.
बता दें कि यह किसी डेब्यूटेंट स्टारकास्ट वाली फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत मानी जा रही है. उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 2025 की टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों में शामिल हो जाएगी.