Stolen: स्त्री 2 के ‘जना’ उर्फ अभिषेक बनर्जी की नई फिल्म का टीजर जारी, खून से लथपथ अधमरी हालत में दिखे एक्टर 

Stolen: हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 के जना को आप सभी तो जानते ही होंगे. फिल्म में स्त्री का साया जना के उपर सबसे ज्यादा था. जना का किरदार निभाने वाले अभिषेक बनर्जी अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुके है और हर बार उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. इसी बीच उनकी नई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है.

By Shreya Sharma | May 26, 2025 9:24 PM
an image

Stolen: फिल्म स्त्री 2 में जना का किरदार निभाने वाले अभिषेक बनर्जी जल्द ही अपने नई फिल्म लेकर आ रहे है. सस्पेंस और थ्रिलर से भरी इस फिल्म का टीजर आज जारी कर दिया है. अभिषेक ने अपनी हर फिल्मों में शानदार अभिनय किया है और सबसे ज्यादा उन्होंने कॉमेडी फिल्में की है. हर किरदार में फैंस अभिषेक को पसंद करते है. हालांकि यह फिल्म दर्शकों के लिए कुछ नया और शानदार होने वाला है. तो आइए जानते है कि फिल्म कब और कहां रिलीज हो रही है. 

कब रिलीज हो रही है फिल्म?

आज अभिषेक बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का 52 सेकंड का टीजर जारी किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, ‘समय ही उनके भाग्य का फैसला करेगा.’ इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म का पोस्टर जारी कर कैप्शन में लिखा, ‘एक गुमशुदा बच्चा और समय के खिलाफ एक रोमांचक दौड़. #StolenOnPrime, जून 4.’ फिल्म के टीजर में हरयाणवी भाषा में वॉइस ओवर सुनाई देती है, जिसमें कहता है कि ‘इस क्षेत्र में घनों सायो है, किसी कारण से दाता नाराज है.’ साथ ही अभिषेक खून से लथपथ अधमरी हालत में दिखाई देते है. 

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी दो भाइयों की है, जो एक गांव के रेलवे स्टेशन पर गरीब मां के बच्चे का किडनैप होते हुए देखते है. जब वो दोनों उसकी मदद के लिए जाते है, तो कहानी कुछ अलग मोड़ ले लेती है. बच्चे को बचाने गए दोनों भाइयों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है. इस फिल्म में एक्शन और सस्पेंस भरी है, जिसे आप 4 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है. करण तेजपाल की ओर से निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी के अलावा हरीश खन्ना, मिया मैल्जर, सहिदुर्रहमान और शुभम जैसे कई कलाकार शामिल है. 

कई फिल्म फेस्टिवल में जीता दर्शकों का दिल 

वेनिस फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स दिया गया है. साथ ही कई फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत में भी इस फिल्म का प्रीमियर जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में हुआ और इसके बाद 28वें केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी इसे दिखाया गया है. 

ये भी पढ़ें: Hera Pheri 3: परेश रावल ने पहली बार फिल्म छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, वकील ने गिनाई कमियां

ये भी पढ़ें: Bhojpuri के दिग्गज अभिनेता गोपाल राय का निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके थे काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version