Stree 3 से पहले पता चल गया! श्रद्धा कपूर फिल्म में विक्की के कान में क्या बोलती हैं? स्क्रिप्ट हुआ वायरल

Stree 3 की रिलीज से पहले फिल्म में श्रद्धा कपूर के किरदार का नाम पता चल गया है, जिसका इंतजार फैंस इसके पहले भाग से कर रहे थे. सोशल मीडिया पर फिल्म की स्क्रिप्ट वायरल हो रही है, जिसमें स्त्री के नाम का खुलासा हुआ है.

By Sheetal Choubey | March 25, 2025 10:29 AM
an image

Stree 3: श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 3’ के लिए दर्शकों में लंबे से हाइप बना हुआ है. दर्शक फिल्म से जुड़ी एक भी अपडेट मिस नहीं करना चाहते हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि मेकर्स का दावा है कि वे इस पार्ट में स्त्री के असल नाम से पर्दा उठा देंगे. हालांकि, यह राज अब फिल्म के रिलीज से पहले ही सामने आता नजर आ रहा है. ऐसा हम नहीं, बल्कि इंटरनेट पर वायरल हो रहे फिल्म के स्क्रिप्ट में दिखाई दे रहा है. वायरल स्क्रिप्ट में फैंस श्रद्धा कपूर के किरदार के नाम को देख सकते हैं. ऐसे में बिना आपकी बेसब्री को और बढ़ाते हुए आइए बताते हैं श्रद्धा के किरदार का नाम.

स्त्री मूवी में क्या है श्रद्धा कपूर का नाम?

स्त्री और स्त्री 2 की एंडिंग में एक सीन आता है, जब स्त्री विक्की (राजकुमार राव) की कान में अपना नाम बताती है और वह चौंक जाता है. इस सीन को देखने के बाद फैंस बस श्रद्धा कपूर के नाम को जानने के लिए उत्सुक हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर फिल्म का एक स्क्रिप्ट वायरल हो रहा है, जिसमें श्रद्धा कपूर का नाम पता चल गया है. दरअसल, वायरल हो रही स्क्रिप्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर का नाम गायत्री है. इस स्क्रिप्ट में श्रद्धा का किरदार और विक्की के बीच बुरी ताकतों से लड़ने की बातें हो रही हैं. हालांकि, यह स्क्रिप्ट असली है या नकली इसपर कोई पुष्टि नहीं की गई है.

फैंस हुए निराश

वायरल हो रहे इस पोस्ट पर फैंस की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. एक यूजर ने लिखा, ‘फिल्म में श्रद्धा का नाम गायत्री नहीं बताया जाएगा. अगर कभी पता भी चलेगा.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘गायत्री स्त्री 1 में एक वेश्या का नाम भी था. अब मैं उलझन में हूं.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘गायत्री कोई अजीब नाम नहीं है.’

स्त्री 3 कब आएगा?

मैडॉक फिल्म्स ने 2025 की शुरुआत में खुलासा किया था कि अमर कौशिक ओर से निर्देशित यह हॉरर-कॉमेडी 13 अगस्त 2027 को सिनेमघरों में दस्तक देगी. फिल्म में एक बार फिर श्रद्धा स्त्री और राजकुमार विक्की के किरदार से वापसी करेंगी। इस बार फिल्म की कहानी स्त्री की बेटी के इर्द-गिर्द घूमेगी.

यह भी पढ़े: Jaat Movie में सनी देओल के दिल पर दस्तक देने वाली रेजिना कैसेंड्रा कौन है? कभी ‘लेस्‍बियन’ बन मचाया बवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version