Hera Pheri 3 से परेश रावल के बाहर होने पर सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बाबू भैया के बिना श्याम…

Hera Pheri 3 से परेश रावल के बाहर होने की खबर से फैंस हैरान हैं. इस बीच सुनील शेट्टी का एक पुराना वायरल हो रहा है, जिसमें वह बोल रहे हैं कि बाबू राव के बिना श्याम का कोई अस्तित्व नहीं है.

By Sheetal Choubey | May 19, 2025 8:44 AM
an image

Hera Pheri 3 फिल्म की घोषणा इस साल निर्देशक प्रियदर्शन ने अपने जन्मदिन के मौके पर कर दिया है, जिसमें एक बार फिर बाबू राव, राजू भैया और श्याम को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस एक्साइटेड थे. लेकिन इनकी खुशी में पानी तब फिर गया जब बाबू राव का किरदार निभाने वाले परेश रावल ने 16 मई की देर शाम ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि वह अब ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने बताया कि उनके इस फैसले के पीछे क्रिएटिव डिफरेंस नहीं है और प्रियदर्शन के साथ भी उनके बहुत अच्छे टर्म्स हैं.

हालांकि, फिल्म छोड़ने की असली वजह अबतक सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में परेश रावल ने यह जरूर बताया था कि उनके लिए बाबूराव का किरदार फांसी का फंदा बन गया है. इस बीच अब श्याम यानी सुनील शेट्टी का एक पुराना वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि बाबूराव के बिना श्याम का कोई अस्तित्व नहीं है.

‘श्याम का कोई अस्तित्व ही नहीं…’

सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म ‘केसरी वीर’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड बबल से बात करते हुए सुनील शेट्टी सुनील शेट्टी ने अपने को-स्टार्स को लेकर कई बातें की हैं. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि किसी भी फिल्म की कहानियां तभी चलती हैं, जब उसके किरदार में दम होता है क्योंकि फिल्म के हर किरदार की अपनी वैल्यू है. वह बोले, ”मैं ‘बॉर्डर’ फिल्म का हिस्सा था. इस फिल्म के सभी एक्टर्स को प्यार और तारीफ मिली. आज तक हम उन किरदारों को याद करते हैं. ‘हेरा फेरी’ की बात करें तो अगर उसमें बाबू भैया और राजू ना हों तो श्याम का कोई अस्तित्व ही नहीं है. उसका कोई मतलब नहीं है. अगर आप इनमें से किसी भी एक को निकाल देते तो फिल्म नहीं चलती.”

पंकज त्रिपाठी होंगे परेश रावल के रिप्लेसमेंट?

सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अब परेश रावल की जगह लेने वाले नए एक्टर का नाम सुझा रहे हैं. यूजर्स X (पहले ट्विटर) पर पंकज त्रिपाठी की फोटो शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर परेश रावल बाबू भैया का रोल नहीं करते, तो पंकज त्रिपाठी को ये रोल मिलना चाहिए. हालांकि, फिल्म बनाने वालों की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई पक्का ऐलान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़े: OTT Releases This Week: इस शुक्रवार ओटीटी पर छाएगा एंटरटेनमेंट का तूफान, वीकेंड बिंज की कर लें तैयारी, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version