गोविंदा संग तलाक की अफवाहों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इस दुनिया में कोई माई का लाल…
हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच कुछ ठीक नहीं हैं. एक्टर के वकील ने बताया कि सुनीता ने 6 महीने पहले गोविंदा को तलाक का नोटिस भेजा था. अब सुनीता का एक वीडियो वायरल हो रहा.
By Divya Keshri | March 1, 2025 7:34 AM
Sunita Ahuja On Divorce Rumours With Govinda: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें चल रही कि वह तलाक लेने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा और वह अलग हो रहे. ये भी बताया गया कि सुनीता और गोविंदा अलग-अलग घर में रहते हैं. इस बीच सुनीता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अलगाव की बात को खारिज कर दिया. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.
गोविंदा से अलग होने पर सुनीता बोलीं- कोई माई का लाल…
वायरल हो रहे वीडियो में सुनीता आहूजा ने अलग-अलग घर में रहने वाले बात पर कहा, अलग-अलग रहने का मतलब ये है कि जब उन्होंने राजनीति ज्वाइन की थी, तब हमारी बेटी बड़ी हो रही थी और उस समय कई कार्यकर्ता घर पर आते थे. अब जब बेटी दवान हो गई है, हम घर में आराम से शॉर्ट्स पहनकर घूमते है, इसलिए हमने सामने ही एक ऑफिस ले लिया था. अगर इस दुनिया में कोई माई का लाल मुझे और गोविंदा को अलग कर सकता है, तो सामने आकर दिखाए.
कुछ समय पहले सुनीता आहूजा ने कई इंटरव्यू दिए थे, जिसमें उन्होंने अपने पति संग अपने संबंधों को लेकर कई बयान दिए. जिसके बाद दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ने लगी. जिसके बाद एक्टर के वकील ललित बिंदल ने इन खबरों को खारिज करते हुए इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, “हमने नए साल के दौरान नेपाल की यात्रा भी की और पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा की. अब उनके बीच सब कुछ ठीक है। ऐसे उतार-चढ़ाव हर जोड़े के जीवन में आते हैं, लेकिन वे एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े हैं और हमेशा साथ रहेंगे.”