गोविंदा से तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता ने तोड़ी चुप्पी, एक्टर के मैनेजर ने कहा- ‘उन्होंने ज्यादा बोल दिया’

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में दरार आने की खबरों ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि गोविंदा और सुनीता तलाक लेने वाले हैं. अब इसपर सुनीता के मैनेजर ने क्या कहा, आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | February 27, 2025 8:40 AM
an image

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें है कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच सबकुछ ठीक नहीं हैं और दोनों तलाक लेने वाले हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कपल ने शादी के 37 साल बाद अलग होने का फैसला किया है. हालांकि गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने बताया कि सुनीता ने छह महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन अब उनके बीच सबकुछ ठीक है. अब गोविंदा के मैनेजर ने इस बारे में बात की.

जानें गोविंदा के मैनेजर ने क्या कहा

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने हाल ही के एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा को मामले को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने एचटी सिटी से बातचीत में कहा, “सुनीता जी ने जो हाल ही के इंटरव्यू में बातें बोली हैं, ये उन सब का नतीजा है. उन्होंने ज्यादा बोल दिया है. और आप जानते हैं, गोविंदा सर… उनके बीच मतभेद हैं.

तलाक की अफवाहों पर सुनीता आहूजा की प्रतिक्रिया

अब सुनीता के मैनेजर ने लाइव मिंट से बात करते हुए सारी अफवाहों को खारिज कर दिया. हालांकि इस बारे में उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन यह उनके मैनेजर के ज़रिए उनका पहला बयान है. उन्होंने कहा, “यह सच नहीं है.”

12 सालों से अकेले जन्मदिन मना रही सुनीता आहूजा

कुछ समय पहले कर्ली टेल्स संग एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि, वह पिछले 12 सालों से अपना जन्मदिन अकेले मना रही हैं. उन्होंने कहा, “मैंने अपने कई साल बच्चों के लिए दिए और अब जब वे बड़े हो गए हैं तो मैं अपने लिए जीना चाहती हूं.” उन्होंने कहा वह अपना दिन मंदिर या गुरुद्वारे में प्रार्थना करके शुरू करती हैं. आगे उन्होंने कहा, जैसे ही रात के 8 बजते हैं, एक बोतल खोलती हैं, अकेले केक काटती हैं और शराब पीकर अपना जन्मदिन एन्जॉय करती हैं.

10 Years Box Office Report : 2014-2024 तक गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version