Sunjay Kapur Last Photo: मौत से चंद घंटे पहले कैमरे में कैद हुई संजय कपूर की आखिरी मुस्कान, तस्वीर देख नम हो जाएंगी आंखे

Sunjay Kapur Last Photo: संजय कपूर की पोलो मैच के दौरान निधन से पहले आखिरी तस्वीर सामने आई है, जिसे उनकी पोलो टीम ने पोस्ट कर भावुक श्रद्धांजलि दी है. इस तस्वीर में करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड के चेहरे पर बड़ी से मुस्कान देखने को मिल रही है.

By Sheetal Choubey | June 16, 2025 10:57 AM
an image

Sunjay Kapur Last Photo: भारतीय बिजेनसमैन और एक्ट्रेस बॉलीवुड करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर के अचानक निधन ने बिजनेस और बॉलीवुड जगत दोनों को गहरे सदमे में डाल दिया है. 53 वर्षीय संजय की लंदन में एक पोलो मैच के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई.

अब उनकी आखिरी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो उठा है. यह तस्वीर SUJÁN भारतीय टाइगर्स पोलो टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की गई है. फोटो में संजय अपनी पोलो टीम की जर्सी पहने हुए अपने दोस्त जैसाल सिंह के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर कार्टियर ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल से ठीक पहले की है.

संजय कपूर की आखिरी तस्वीर

संजय कपूर की मौत से चंद घंटे पहले ली हुई आखिरी तस्वीर को शेयर करते हुए उनकी पोलो टीम ने लिखा, “आज हम अपने प्रिय मित्र संजय कपूर की याद में कार्टियर ट्रॉफी का फाइनल खेलते हैं… हमारे कप्तान और संरक्षक जैसाल सिंह संजय को श्रद्धांजलि देते हुए बाहर बैठेंगे.”

वहीं, Aurious Polo Club और Buenos Aires Polo ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए संजय को याद किया और लिखा, “संजय, आप ऑरियस टीम की आत्मा थे, आपकी प्रेरणा हमेशा हमारे साथ रहेगी.”

मैच के दौरान हुआ हादसा

पोलो मैच के दौरान संजय अचानक मैदान पर गिर पड़े. चश्मदीदों के मुताबिक, उन्होंने गिरने से पहले कहा था, “मैंने कुछ निगल लिया है.” रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय ने गलती से मधुमक्खी निगल ली, जिससे उन्हें तेज एलर्जिक रिएक्शन और फिर हार्ट अटैक हुआ. हालांकि, उनकी कंपनी सोना कोमस्टार की ओर से जारी बयान में केवल दिल का दौरा मृत्यु का कारण बताया गया है.

भारत में होगा अंतिम संस्कार

संजय कपूर के शव का पोस्टमॉर्टम लंदन में किया गया है. उनकी मौजूदा पत्नी प्रिया सचदेव के पिता ने बताया कि कानूनी प्रक्रियाओं के बाद शव भारत लाया जाएगा और अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा. अमेरिकी नागरिक होने के कारण इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है.

संजय कपूर का निजी जीवन और करियर

संजय कपूर ने पहली शादी नंदिता महतानी से की थी. दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और 2000 में तलाक वे अलग हो गए. फिर उन्होंने दूसरी शादी 2003 में करिश्मा कपूर से की थी, जिससे उन्हें दो बच्चे हैं. हालांकि, 2016 में इनका भी तलाक हो गया. फिर 2017 में संजय ने तीसरी शादी प्रिया सचदेव से की की, जिससे उनका एक बेटा है.

संजय कपूर के नेट वर्थ की बात करें तो वह कुल नुमानित 1.2 बिलियन डॉलर (करीब 10,300 करोड़) के मालिक थे.

यह भी पढ़े: Amitabh Bachchan On Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन पर क्या बोले बिग बी? जानकर छलक जाएंगे आंसू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version