Sunjay Kapur Last Video: संजय कपूर की आखिरी वीडियो ने रुलाया, मैदान में बेसुध लेटे दिखे, दिखा मौत से पहले का मंजर

Sunjay Kapur Last Video: व्यवसायी और पोलो खिलाड़ी संजय कपूर, जो कभी अभिनेत्री करिश्मा कपूर से विवाहित थे, का हाल ही में लंदन में निधन हो गया. अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह स्ट्रेचर पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं और डॉक्टर्स उनकी छाती को दबा रहे हैं, जिससे उन्हें होश में लाया जा सके.

By Ashish Lata | June 21, 2025 3:28 PM
an image

Sunjay Kapur Last Video: करिश्मा कपूर के पूर्व पति और उद्योगपति संजय कपूर की दुखद मौत के कुछ दिनों बाद, सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके अंतिम क्षणों को दिखाया गया है. वायरल क्लिप में संजय को दिल का दौरा पड़ने के बाद जमीन पर लेटा हुआ देखा जा सकता है. उन्हें चिकित्सा कर्मियों ने घेरा हुआ है, जिनमें से एक उनकी छाती को बार-बार दबा रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि वह होश में आ जाएंगे.

कैसे हुआ संजय कपूर का निधन

संजय कपूर सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे. एक बिजनेस लीडर होने के अलावा, वह एक पोलो खिलाड़ी भी थे, जिन्हें अक्सर मैदान पर मैचों में भाग लेते हुए देखा जाता था. संजय कपूर का निधन 12 जून को इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना तब हुई, जब उन्होंने खेल के बीच में गलती से एक मधुमक्खी निगल ली, जिससे उन्हें गंभीर एलर्जी हुई.

कब हुआ संजय कपूर का अंतिम संस्कार

संजय का अंतिम संस्कार 19 जून को नई दिल्ली में हुआ. 22 जून को दिल्ली के ताज पैलेस होटल में शाम 4 से 5 बजे के बीच प्रार्थना सभा भी रखी गई है. उनके अंतिम संस्कार में उनकी पूर्व पत्नी करिश्मा कपूर भी शामिल हुईं. बॉलीवुड अभिनेत्री को श्रद्धांजलि देते हुए देखा गया. वहीं अपने पिता को देखकर समायरा और कियान फूट फूटकर रोने लगे.

संजय कपूर की तीसरी पत्नी भी रोती हुई नजर आई

संजय कपूर के अचानक चले जाने से उनके परिवार वाले टूट गए हैं. अंतिम संस्कार में उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव को भी देखा गया. वह भी रोते हुए दिखाई दी. उनकी कई तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिसमें वह टूटी हुई और गमगीन दिख रही थीं. इसके अलावा संजय की बहन ने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. मंधीरा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “हम तुम्हारे बिना अधूरे हैं.” वायरल फोटो में भाई-बहन खुशी से मुस्कुरा रहे थे.

यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par: जावेद अख्तर ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- थियेटर्स से बाहर निकलने…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version