Sunjay Kapur Last Words: मरने से पहले ये थे करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड के आखिरी शब्द, सुनकर भर आएंगी आंखें

Sunjay Kapur Last Words: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर का इंग्लैंड में पोलो खेलते समय अचानक निधन हो गया. उन्होंने 53 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा. उनकी मृत्यु का कारण दिल का दौरा था, लेकिन कुछ रिपोर्टों में कहा गया कि उन्हें मधुमक्खी का डंक भी लगा था. अब मरने से पहले उन्होंने आखिरी शब्द क्या बोले थे, इसका खुलासा हो गया है.

By Ashish Lata | June 18, 2025 6:31 PM
an image

Sunjay Kapur Last Words: करिश्मा कपूर के पूर्व पति और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहें. दिल का दौरान पड़ने से उनका इंग्लैंड में पोलो खेलते समय अचानक निधन हो गया. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि मरने से पहले उन्हें मधुमक्खी का डंक भी लगा था. आइये जानते हैं आखिरी शब्द उनके क्या थे.

मरने से पहले ये थे संजय कपूर के अंतिम शब्द

लंदन में पोलो खेलते समय संजय को दिल का दौरा पड़ा. द टेलीग्राफ के अनुसार, पोलो मैच में मौजूद लोगों ने अरबपति को यह कहते हुए सुना, “मैंने कुछ निगल लिया है.” इससे कई लोगों को लगा कि उन्होंने कोई कीड़ा निगल लिया है. बाद में, रिपोर्ट में दावा किया गया कि उन्होंने एक मधुमक्खी निगल ली थी. उनके दोस्त और बिजनेस एसोसिएट सुहेल सेठ ने ANI को बताया कि ‘संजय की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, जाहिर तौर पर इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान मधुमक्खी निगलने के बाद.’ हालांकि प्रभात खबर इस दावे की पुष्टि नहीं की है.

संजय कपूर का कहां होगा अंतिम संस्कार

संजय के ससुर और उनकी पत्नी प्रिया सचदेव के पिता अशोक सचदेव ने एनडीटीवी को बताया कि अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा. उन्होंने कहा, “पोस्टमॉर्टम अभी चल रहा है. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए भारत लाया जाएगा.” रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उनकी अमेरिकी नागरिकता और कानूनी औपचारिकताओं के कारण अंतिम संस्कार में देरी हो सकती है.

संजय कपूर और करिश्मा के बारे में

संजय कपूर ने साल 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं. हालांकि 2016 में उनका तलाक हो गया. संजय ने एक्ट्रेस से पहले 1996-2000 तक फैशन डिजाइनर और स्टाइलिस्ट नंदिता महतानी से विवाह किया था. वहीं साल 2017 में उन्होंने मॉडल प्रिया सचदेव संग शादी रचाई. दोनों का एक बेटा है. संजय कपूर की मृत्यु के समय उनकी कुल संपत्ति $1.2 बिलियन (₹10300 करोड़) थी.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 के ब्लॉकबस्टर बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 126 करोड़ और…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version