Sunjay Kapur Love: बेटे कियान से ज्यादा इस चीज से संजय कपूर को था प्यार, एक्स वाइफ करिश्मा का खुलासा कर देगा हैरान

Sunjay Kapur Love: संजय को शुरुआत से ही पोलो खेलने का काफी शौक था. उनके कई फोटोज भी ग्राउंड से वायरल हुए हैं. इसी बीच क्या आप जानते हैं उनकी एक्स वाइफ करिश्मा कपूर ने एक बार कहा था कि संजय पोलो खेलने के लिए अपने बीमार बेटे को छोड़कर चले गए थे.

By Ashish Lata | June 19, 2025 8:36 AM
an image

Sunjay Kapur Love: करिश्मा कपूर के पूर्व पति और जाने-माने उद्योगपति संजय कपूर की 12 जून, 2025 को पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ACMA) के पूर्व अध्यक्ष का निधन ब्रिटेन में हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 53 वर्षीय संजय ने गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो खेलते समय कथित तौर पर एक मधुमक्खी निगल ली थी और उनके गले में डंक लगने के कारण उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ. इसी बीच करिश्मा कपूर का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि संजय पोलो खेलने के लिए अपने बेटे को छोड़कर चले गए थे.

पोलो खेलने के लिए बेटे कियान को छोड़कर चले गए थे संजय कपूर

दरअसल जब करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक हो रहा था, तो दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस ने बताया था कि संजय ने कभी परिवार की जिम्मेदारी समझी ही नहीं, उनके लिए पोलो ही सबकुछ था. उन्होंने एक किस्से का भी जिक्र किया. जिसमें बताया कि जब उनका छोटा बेटा कियान 4 महीने का था और अचानक बीमार पड़ गया था, तो वह उसे छोड़कर प्रिंस विलियम के साथ पोलो खेलने चले गए थे. एक्ट्रेस ने कहा, उस वाक्या के बाद एहसास हुआ कि संजय ने मुझसे प्यार नहीं किया, वह बस मुझे ट्रॉफी वाइफ की तरह रखना चाहता था, क्योंकि मैं बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी फेमस और सक्सेसफुल थी.

करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी के बारे में

करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने ग्रैंड तरीके से 29 सितंबर, 2003 में शादी रचाई थी. उनकी वेडिंग ने उस वक्त काफी लाइमलाइट बटोरी थी. जोड़े ने कृष्ण राज बंगले में सात फेरे लिए. बाद में कपल 11 मार्च, 2005 को बेटी समायरा के माता-पिता बने. फिर पांच साल बाद उनका दूसरा बेटा हुआ, जिसका नाम कियान है. हालांकि वर्ष 2016 में वह आपसी मतभेद के कारण अलग हो गए. बाद में 2017 में संजय ने मॉडल से अभिनेत्री बनी प्रिया सचदेव संग शादी रचाई. दोनों का एक बेटा भी है.

यह भी पढ़ें- Border 2 के सेट से पूरी टीम की पहली तसवीर आई सामने, सनी देओल के साथ कुछ ऐसे दिखे वरुण धवण-अहान शेट्टी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version