Sunjay Kapur Net Worth: करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड संजय कपूर थे अरबों के मालिक, जानें मौत के बाद छोड़ गए कितनी संपत्ति
Sunjay Kapur Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर का 53 साल की उम्र में इंग्लैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. संजय सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे और उनकी नेट वर्थ के बारे में आपको बताते हैं.
By Divya Keshri | June 13, 2025 7:49 AM
Sanjay Kapur Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन हो गया. संजय का 53 साल की उम्र में इंग्लैंड में निधन हो गया. संजय का निधन पोलो क्लब में हुई, जहां एक मैच के दौरान उन्हें अचानक बेचैनी महसूस हुई. जैसे ही वह मैदान से बाहर आए उन्हें हार्ट अटैक आ गया. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं और साथ ही उनकी कितनी नेट वर्थ के बारे में भी जानकारी देते हैं.
संजय कपूर का नेट वर्थ
संजय कपूर सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे, जिसकी स्थापना 1995 में उनके दिवंगत पिता सुरिंदर कपूर ने की थी. साल 2015 में अपने पिता के निधन के बाद उन्होंने कंपनी को संभाला. साल 2025 में संजय को फोर्ब्स के अरबपतियों की सूची में 2623वें स्थान पर शामिल किया गया था. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट की मानें तो उनकी नेट वर्थ 12,450 करोड़ रुपये थे. लंदन, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में उनके पास आलीशान प्रॉपर्टीज थी. उन्होंने टेक और मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप्स में कई इन्वेस्टमेंट किया था. उनके यूके, जर्मनी, यूएस में बिजनेस टाई-अप्स भी थे.
संजय कपूर और करिश्मा कपूर का रिश्ता
संजय कपूर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से साल 2003 में शादी की थी. हालांकि उनकी शादी ज्यादा दिनों तक चली नहीं और दोनों 2014 में अलग हो गए और साल 2016 में लीगली अलग हो गए. उनके दो बच्चे समायरा और कियान है. करिश्मा और संजय का तलाक काफी विवादों में रहा था. डिवोर्स के वक्त एक्ट्रेस ने संजय और मां के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज कराया था. एक्ट्रेस ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. संजय ने साल 2017 में प्रिया सचदेव से की थी, जो एक फैशन एंटरप्रेन्योर है.