Sunjay Kapur Prayer Meet: पति को अंतिम अलविदा कहते हुए फूट-फूटकर रोई संजय की पत्नी प्रिया, करिश्मा की आंखों में भी दिखी गहरी उदासी
Sunjay Kapur Prayer Meet: 12 जून 2025 को बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन हो गया था. 19 जून को दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया गया और 22 जून को उनके लिए प्रेयर मीट रखी गई. इस मौके पर करिश्मा अपने बच्चों कियान-समायरा, बहन करीना और सैफ अली खान संग पहुंची.
By Divya Keshri | June 23, 2025 8:03 AM
Sunjay Kapur Prayer Meet: 12 जून 2025 को संजय कपूर का निधन हो गया. उनके निधन के आठ दिन बाद 19 जून को दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया गया. जबकि 22 जून को दिल्ली में उनके लिए प्रेयर मीट रखी गई. इसमें करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चे कियान-समायरा और बहन करीना कपूर, सैफ अली खान के साथ दिल्ली पहुंची थी. प्रेयर मीट की तसवीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं. इस दौरान संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेवा फूट-फूट कर रोती दिखी. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सैफ और करीना सबसे हाथ जोड़कर सबसे मिलते दिखे.
संजय कपूर की प्रेयर मीट में करिश्मा कपूर अपने सिर पर दुपट्टा रखे नजर आई. जबकि उनके बच्चों समयारा और कियान के चेहरे पर गहरी उदासी दिखी. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रेयर मीट के बाद बेबो वापस एयरपोर्ट जाती दिखी. इस दौरान एक्ट्रेस की आंखों में दर्द नजर आ रहा था. बता दें कि संजय और करिश्मा की शादी साल 2003 में हुई थी. दोनों की शादी की चर्चा उस साल खूब हुई थी क्योंकि इसमें बॉलीवुड के सारे बड़े स्टार्स ने शिरकत की थी. साल 2016 में कपल ने तलाक ले लिया था. उनके दो बच्चे हैं. संजय ने साल 2017 में प्रिया सचदेवा से शादी रचा ली थी.