Sunjay Kapur की बहन ने 4 साल से अपने भाई संग नहीं की थी बात, मौत के बाद हुआ पछतावा तो बोली- कभी नहीं जी…
Sunjay Kapur: दिवंगत संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. दरअसल उद्योगपति की बहन ने अपने भाई को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि उन्होंने उनसे लगभग चार साल तक बात नहीं की थी, बचपन में हुई एक छोटी सी बहस के बाद वे भावनात्मक रूप से दूर हो गए थे.
By Ashish Lata | June 24, 2025 8:13 AM
Sunjay Kapur: अरबपति बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन से फिल्म और व्यापार जगत सदमे में है. पोलो ग्राउंड में हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई. दिल्ली में दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया. 22 जून को एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें उनकी पूर्व पत्नी करिश्मा कपूर अपने बच्चों संग पहुंची थी. इन सब के बीच उनकी छोटी बहन मंधीरा ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया और बताया कि उन्होंने सालों से अपने भाई संग बात नहीं की थी.
मंधीरा कपूर ने 4 साल से अपने भाई से नहीं की थी बात
मंधीरा कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने भाई संजय कपूर के साथ कई अनसीन फोटोज शेयर की. अपने दिवंगत भाई को अंतिम विदाई देते हुए, उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने पिछले चार सालों से एक-दूसरे से बात नहीं की थी और अब, उन्हें इसका सबसे ज्यादा पछतावा है. उन्होंने बताया कि यह एक ‘मूर्खतापूर्ण भाई-बहन का झगड़ा’ था जो ‘अहंकार’ के कारण बढ़ गया था.
भाई संजय कपूर को यादकर भावुक हुई मंधीरा कपूर
उन्होंने कहा, “मेरे भाई और मैंने पिछले 4 सालों से बात नहीं की है, अहंकार और स्वाभाविक अहंकार के कारण एक मूर्खतापूर्ण भाई-बहन का झगड़ा पागलपन के स्तर तक बढ़ गया. हमने जो शानदार पल बिताए, बचपन में एक दूसरे के राज छिपाते थे, देर तक जागना और घर से और भी देर से बाहर निकलना, बेवकूफी भरे चुटकुले जो हम तीनों सालों तक करते रहे, हम घंटों हंसते रहे, जबकि दूसरे लोग हमें पूरी तरह से भ्रमित होकर देखते रहे.”
अपने भाई के लिए मंधीरा ने लुटाया प्यार
उन्होंने आगे कहा, “आखिरी में जो हुआ वह भयानक था. मैं उसके साथ अपने पलों को फिर कभी नहीं जी पाऊंगी. हम कभी हम नहीं हो पाएंगे. यहा मेरे लिए काफी मुश्किल है, क्योंकि जो टूट था, उसे कभी अब ठीक नहीं कर पाऊंगी. मुझे यकीन है कि आप जानते हो कि मैं आपसे कितना ज्यादा प्यार करती हूं.”
संजय की पहली पत्नी ने किया रिएक्ट
संजय कपूर की पहली पत्नी नंदिता महतानी ने पोस्ट पर कमेंट किया. उन्होंने तीन लाल दिलों के साथ प्रतिक्रिया दी. आपको बता दें कि संजय कपूर ने 12 जून को लंदन में पोलो मैच खेलते समय अंतिम सांस ली थी. उनकी अचानक मृत्यु का कारण ‘कार्डियक अरेस्ट’ बताया गया था, जो गलती से मधुमक्खी निगलने के कारण हुआ था. नई दिल्ली के ताज महल होटल में उनकी प्रार्थना सभा में करिश्मा कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान और नेहा धूपिया शामिल हुए थे.