Sunjay Kapur की अचानक मौत के बाद परिवार में बचे हैं सिर्फ ये सदस्य, अरबों की संपत्ति छोड़ गए

Sunjay Kapur: बिजनेसमैन संजय कपूर की मौत ने न केवल मनोरंजन जगत को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि उनकी कंपनी सोना कॉमस्टार में उत्तराधिकार का संकट भी पैदा कर दिया है. आइये जानते हैं अरबपति की मौत के बाद उनका बिजनेस कौन संभालेगा.

By Ashish Lata | June 18, 2025 6:32 PM
an image

Sunjay Kapur: फेमस बिजनेसमैंन और पोलो खिलाड़ी संजय कपूर का 12 जून को 53 वर्ष की आयु में इंग्लैंड में निधन हो गया. वह महज 53 वर्ष के थे. रिपोर्ट्स के अनुसार पोलो मैच खेलते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा. ऐसा माना जाता है कि यह घटना तब हुई, जब उन्होंने गलती से मधुमक्खी निगल ली, जिससे उन्हें डंक लग गया और उनका दम घुट गया. आइये जानते हैं उनके जाने के बाद परिवार में और कौन-कौन बचा है.

संजय की मौत के बाद कौन बचा हैं उनके फैमिली में

संजय कपूर सुरिंदर और रानी कपूर के बेटे थे. साल 2003 में करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड ने अपना फैमिली बिजनेस संभाला था. संजय की दो बहनें हैं, जिनका नाम मंदिरा कपूर और सुपर्णा मोटवानी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके जाने के बाद उनका बिजनेस बहनों की जिम्मेदारी ही होगी.

संजय के बच्चों और पत्नियों के बारे में

संजय कपूर की शादी 2003-16 तक करिश्मा कपूर से हुई थी. इससे पहले उन्होंने 1996-2000 तक फैशन डिजाइनर और स्टाइलिस्ट नंदिता महतानी से शादी की थी. साल 2017 से, उन्होंने मॉडल से अभिनेत्री बनी प्रिया सचदेव संग शादी रचाई. जहां पहली पत्नी से उन्हें कोई बच्चा नहीं है. करिश्मा संग उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम समायरा और कियान है. वहीं तीसरी वाइफ संग एक बेटा है.

संजय कपूर की नेटवर्थ

फोर्ब्स ने बताया कि संजय कपूर की मृत्यु के समय उनकी कुल संपत्ति 1.2 बिलियन डॉलर (₹10300 करोड़) थी. इसमें आगे बताया गया कि साल 2022 और 2024 दोनों में संजय की अधिकतम संपत्ति 1.6 बिलियन डॉलर (₹13000 करोड़) थी. कानून के अनुसार, उनकी संपत्ति और धन का प्रबंधन उनकी पत्नी प्रिया सचदेव को सौंप दिया जाता है. हालांकि, करिश्मा कपूर से उनके दो बच्चे समायरा और कियान का भी अच्छी तरह से ख्याल रखा जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version