Sunjay Kapur की तीसरी वाइफ का करिश्मा कपूर संग कुछ ऐसा था रिश्ता, प्रिया बोली- मैं उन्हें लोलो…

Sunjay Kapur: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और पॉपुलर बिजनेसमैन संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई. हाल ही में दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार हुआ. जिसमें उनके परिवार वाले और दोस्त ने श्रद्धांजलि दी. इस बीच अब उनकी तीसरी पत्नी का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने करिश्मा कपूर संग अपने रिश्ते पर बात की.

By Ashish Lata | June 27, 2025 5:39 AM
an image

Sunjay Kapur: इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान उद्योगपति संजय कपूर की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई. उनके जाने से परिवार वाले और दोस्त काफी दुखी हैं. दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार हुआ. जिसमें करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों कियान और समायरा के साथ मौजूद रही. इसी बीच उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव का पुराना इंटरव्यू फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह करिश्मा संग अपने रिलेशन पर बोलती नजर आ रही हैं.

संजय कपूर के बच्चों संग कैसा था प्रिया का रिश्ता

संजय कपूर से प्रिया सचदेव का एक बेटा है, जिसका नाम अजारियस है. वहीं विक्रम चटवाल ​​के साथ अपनी पिछली शादी से एक बेटी सफीरा है. इसी बीच करिश्मा के बच्चों संग भी उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग है. इसपर बात करते हुए उन्होंने किन एंड काइंडनेस संग इंटरव्यू में कहा था, “हमारी दोनों बेटियां बहुत करीब हैं, इसलिए मेरे छोटे बेटे के जन्म के बाद कियान का उससे रिश्ता अच्छा हो गया. अजारियस अपने बड़े भाई का बहुत बड़ा फैन है.”

करिश्मा कपूर संग अपने रिश्ते पर क्या बोली प्रिया

उसी इंटरव्यू में प्रिया ने करिश्मा कपूर के साथ अपने रिश्ते पर भी चर्चा की. उन्होंने खुलासा किया, “हमारे पास फैमिली ग्रुप हैं. हमने एक कपूर परिवार ग्रुप बनाया है और फिर उनका एक और कपूर परिवार ग्रुप है, जिसमें उनकी मां हैं… और उनकी मां के साथ संजय और मैंने एक साथ कई बातचीत की हैं. मैं उन्हें लोलो कहती हूं. हमने उन्हें घर पर चाय के लिए आमंत्रित किया और फिर उसके बाद एक चाय से लेकर डिनर तक का दौर चला और वह कुछ फैमिली छुट्टियों पर भी हमारे साथ शामिल हुई हैं.”

बच्चों के लिए अच्छा रिश्ता बनाए रखते हैं कपूर परिवार

प्रिया ने कहा कि बच्चों ने सभी को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने आगे कहा, “अब बच्चे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. हमने इन मासूम को इस दुनिया में लाया और अब हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें एक अच्छा जीवन देना है, जहां वे सुरक्षित, प्यार, सराहना और समझ महसूस करें, न की छोड़ा हुआ महसूस करें”

यह भी पढ़ें- War 2: ऋतिक-जूनियर एनटीआर के साथ एक्शन मोड में दिखी कियारा आडवाणी, नया पोस्टर देख फैंस बोले- सुपरहिट…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version