Sunny Deol Blockbusters: ‘जाट’ से पहले गदर 2 से लेकर अपने तक, सनी देओल की ताबड़तोड़ ओपनिंग ब्लॉकबस्टर फिल्में!
Sunny Deol Blockbusters: सनी देओल की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग दर्ज की है. खासकर उनकी एक्शन और देशभक्ति से भरपूर फिल्में पहले ही दिन सिनेमाघरों में धमाका कर चुकी हैं. ऐसे में आइये आज हम आपको एक्टर की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसने ओपनिंग डे शानदार कलेक्शन किया है.
By Sheetal Choubey | March 31, 2025 1:42 PM
Sunny Deol Blockbusters: बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल की फिल्मों का जादू आज भी दर्शकों पर वैसा ही चलता है जैसा 90 के दशक में चलता था. उनकी दमदार आवाज, गुस्से से भरी आंखें और जबरदस्त एक्शन सीन लोगों के दिलों पर छाप छोड़ देते हैं. ‘गदर 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब उनकी अगली बड़ी फिल्म ‘जाट’ की चर्चा जोरों पर है. ऐसे में इस फिल्म की रिलीज से पहले, आइए एक नजर डालते हैं उनकी टॉप ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ ओपनिंग की और धमाल मचाया.
गदर 2: द कथा कंटिन्यूज
सनी देओल की सबसे बड़ी हिट ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी थी. अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमेषा पटेल लीड एक्ट्रेस थीं. इस फिल्म ने पहले ही दिन 40.10 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की और साल की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक बन गई.
गदर: एक प्रेम कथा
90 के दशक में जब फिल्मों की ओपनिंग इतनी बड़ी नहीं होती थी, तब उस वक्त अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने 1.32 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी. फिल्म में अमेषा पटेल लीड एक्ट्रेस थीं. इसने उस समय इतिहास रच दिया था और भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो गई थी.
यमला पगला दीवाना
देओल परिवार की इस मजेदार फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ ने पहले दिन 7.95 करोड़ की बेहतरीन ओपनिंग की थी. समीर कर्निक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र के साथ कुलराज रंधावा लीड एक्ट्रेस थीं. दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आई थी.
सिंह साब द ग्रेट
सनी देओल की एक और दमदार फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’, जिसने ओपनिंग डे पर 6 करोड़ की कमाई की. अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उर्वशी रौतेला लीड एक्ट्रेस थीं. फिल्म में सनी देओल का जबरदस्त एक्शन और डायलॉग्स लोगों को खूब पसंद आए थे.
अपने
देओल परिवार की इस इमोशनल स्पोर्ट्स ड्रामा ‘अपने’ ने पहले दिन 4.72 करोड़ की कमाई की थी. अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कत्रिना कैफ, शिल्पा शेट्टी और दिव्या दत्ता लीड एक्ट्रेसेस थीं. इस फिल्म ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाई.