Sikandar की सफलता पर जाट ने तोड़ी चुप्पी, सनी देओल बोले- मेरे प्यारे सलमान…

Sikandar की रिलीज पर सनी देओल ने सलमान खान को फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं.

By Sheetal Choubey | March 30, 2025 1:26 PM
an image

Sikandar: सलमान खान स्टारर 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ आज 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एआर मुरुगदॉस की निर्देशित इस एक्शन-ड्रामा में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. सनी देओल की ‘जाट’ भी 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इस बीच पाजी ने भाईजान को फिल्म की सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

सनी देओल: ‘चक दे फट्टे…’

सनी देओल ने आज रविवार की सुबह अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘सिकंदर’ का एक जबरदस्त पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “मेरे प्यारे सलमान…सिकंदर की रिलीज के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं…चक दे फट्टे!” अब सनी का यह जेस्चर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. दोनों की दोस्ती बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी से छुपी नहीं है. अब उनका यह पोस्ट उनकी दोस्ती के साथ-साथ ‘सिकंदर’ के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को भी दर्शा रहा है.

सलमान भी दे चुके हैं शुभकामनाएं

सनी देओल से पहले एक इंटरव्यू में सलमान खान ने शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, ‘सिकंदर के बाद जाट भी आ रही है. मैं फिल्म के अच्छे प्रदर्शन की कामना करता हूं.’

जाट के बारे में…

सनी देओल की ‘जाट’ का डायरेक्शन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में 24 मार्च को रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला और फैंस अब फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद एक्ससाइटेड हैं. फिल्म में रणदीप हुड्डा खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे, जो कि 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

यह भी पढ़े: Sikandar Review: सलमान खान को स्क्रीन पर देख सिनेमाघर में झूमने लगे दर्शक, इस सीन को बार-बार फैंस कर रहे शेयर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version