Sunny Deol Flop Movies: बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई सनी देओल की ये फिल्में, जाट देखने से पहले पढ़े लिस्ट

Sunny Deol Flop Movies: सनी देओल बॉलीवुड में अपने दमदार एक्टिंग और जबरदस्त रोल्स के लिए जाने जाते है. एक्टर अभी अपनी नई फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो कि 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है. इससे पहले एक्टर 'गदर 2' में नजर आए, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. इस बीस आइये आपको गदर 2 से पहले सनी देओल कि की 5 फ्लॉप फिल्मों के बारे में बताते है.

By Sheetal Choubey | April 4, 2025 11:56 AM
an image

Sunny Deol Flop Movies: बॉलीवुड के मशहूर एक्शन हीरो सनी देओल ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिसमें गदर, यमला पगला दीवाना, इंडियन, बॉर्डर और डर जैसी मूवीज शामिल हैं, लेकिन हर स्टार के करियर में कुछ उतार-चढ़ाव जरूर आते हैं. जहां ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था, वहीं इससे पहले उनकी कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं, जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं. दमदार डायलॉग्स और एक्शन के लिए मशहूर सनी देओल की ये फिल्में कहानी, निर्देशन या दर्शकों की पसंद को समझने में चूक गईं. जानिए सनी पाजी की वो कौन सी फिल्में हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर फैंस को निराश किया है.

बिग ब्रदर

सनी देओल स्टारर 2007 में रिलीज हुई ‘बिग ब्रदर’ फिल्म के निर्देशक गुदु धनोआ हैं. एक्टर ने इस फिल्म में एक गुस्सैल, लेकिन न्यायप्रिय इंसान का किरदार निभाया था, जो अपनी बहन के सम्मान के लिए लड़ता है. इस फिल्म में सनी देओल के साथ बड़े पर्दे पर प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं. हालांकि, कमजोर कहानी और पुरानी स्टाइल की एक्शन के कारण फिल्म दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.

कैश

यह एक मल्टी-स्टारर फिल्म थी, जिसमें सनी देओल के साथ अजय देवगन, रितेश देशमुख और जायद खान जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म अगस्त 2007 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया था. फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया गया था, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और उलझी हुई कहानी के कारण यह दर्शकों को नहीं भा सकी और फ्लॉप हो गई.

यमला पगला दीवाना फिर से

‘यमला पगला दीवाना’ फ्रैंचाइजी की यह तीसरी फिल्म थी, जिसमें सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की तिकड़ी ने फिर से वापसी की. फिल्म 31 अगस्त, 2018 में रिलीज हुई थी, जिसके निर्देशक नवनीत सिंह थे. कमजोर कॉमेडी और थकी हुई स्क्रिप्ट के चलते यह फिल्म पहले दो फिल्मों की सक्सेस को दोहरा नहीं सकी और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई.

जो बोले सो निहाल

राहुल रवैल की ओर से निर्देशित ये फिल्म विवादों में भी घिरी थी. साथ ही सिनेमाघरों में ज्यादा दर्शक नहीं जुटा पाई. इस फिल्म के एक्शन और डायलॉग्स तो दमदार थे, लेकिन कहानी के कमजोर होने की वजह से दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही. यह फिल्म साल 2005 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

चुप: रिवेंज ऑफ दी आर्टिस्ट

23 सितम्बर, 2022 में रिलीज हुई आर. बाल्की के निर्देशन में बनी ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ एक अनोखी साइकोलॉजिकल थ्रिलर थी. दमदार आइडिया और दिलचस्प थ्रिलर एलिमेंट्स होने के बावजूद, फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल रही. कमजोर मार्केटिंग और सीमित अपील के कारण ‘चुप’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई.

यह भी पढ़े: CID: अब नहीं सुनाई देगा ‘कुछ तो गड़बड़ है दया’, शो से बाहर हुए एसीपी प्रद्युम्न

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version