Gadar 2 की बंपर सक्सेस के बाद सनी देओल ने बढ़ाई अपनी फीस, सलमान-शाहरुख खान को देंगे टक्कर

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. मूवी की सक्सेस के बाद सनी देओल ने अपनी फीस बढ़ा ली है. एक मूवी के लिए अब एक्टर इतने करोड़ रुपये चार्ज करेंगे.

By Ashish Lata | April 16, 2024 2:17 PM
an image

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन-दिनों सातवें आसमान पर है. फिल्म हर दिन कई रिकॉर्ड तोड़ रहा है. तीसरे वीकेंड पर भी गदर 2 का दबदबा जारी रहा और इसने 4.56 करोड़ की कमाई कर ली. सनी देओल की फीस बढ़ोतरी की खबरों के बारे में बात करते हुए, खुद को क्रिटिक्स कहने वाले कमाल आर खान ने एक्स, (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था), पर सनी देओल को लेकर एक खबर को शेयर किया, जिसमें लिखा, “एक निर्माता ने अपनी अगली फिल्म के लिए साइन करने के लिए #SunnyDeol से मुलाकात की और सनी ने 50 करोड़ मांगे!!”. अब अगर यह खबर सच है, तो सनी देओल सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान की लीग में शामिल हो गए हैं, जो कथित तौर पर फिल्मों का निर्माण करने के लिए अपने लाभ के हिस्से के अलावा प्रति फिल्म 40-45 करोड़ रुपये लेते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version