बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन-दिनों सातवें आसमान पर है. फिल्म हर दिन कई रिकॉर्ड तोड़ रहा है. तीसरे वीकेंड पर भी गदर 2 का दबदबा जारी रहा और इसने 4.56 करोड़ की कमाई कर ली. सनी देओल की फीस बढ़ोतरी की खबरों के बारे में बात करते हुए, खुद को क्रिटिक्स कहने वाले कमाल आर खान ने एक्स, (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था), पर सनी देओल को लेकर एक खबर को शेयर किया, जिसमें लिखा, “एक निर्माता ने अपनी अगली फिल्म के लिए साइन करने के लिए #SunnyDeol से मुलाकात की और सनी ने 50 करोड़ मांगे!!”. अब अगर यह खबर सच है, तो सनी देओल सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान की लीग में शामिल हो गए हैं, जो कथित तौर पर फिल्मों का निर्माण करने के लिए अपने लाभ के हिस्से के अलावा प्रति फिल्म 40-45 करोड़ रुपये लेते हैं.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर