Sunny Deol की चमकी किस्मत, जाट की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जानें फिल्म के बारे में

Sunny Deol New Film: गदर 2 और जाट की सफलता के बाद, सनी देओल जल्द ही बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा लाइनअप में उनके पास लाहौर 1947 और रामायण: पार्ट वन जैसी फिल्में भी है. अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह फरहान अख्तर के साथ एक बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम करने वाले हैं.

By Ashish Lata | August 2, 2025 10:57 AM
an image

Sunny Deol New Film: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल हाल ही में फिल्म जाट के साथ आए थे और यह एक्शन ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. अब उन्होंने अपनी वॉर ड्रामा बॉर्डर 2 की शूटिंग भी पूरी कर ली है. मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच खबर है कि एक्टर की झोली में एक और बड़ी फिल्म आ गई है. जी हां वह फरहान अख्तर के साथ एक बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम करने वाले हैं.

जाट और बॉर्डर 2 के बाद सनी देओल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सनी देओल पहली बार एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ काम कर रहे हैं. यह प्रोजेक्ट एक बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर होगी और लार्जर दैन लाइफ रहेगी. एंटरटेनमेंट पोर्टल ने एक सूत्र के हवाले से कहा, “दोनों पक्ष पिछले कुछ समय से बातचीत कर रहे हैं और एक हाई कॉन्सेप्ट वाली बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर पर काम करने के लिए उत्साहित हैं. सनी को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है और वह फिल्म में फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.”

एक्शन थ्रिलर में दिखेंगे सनी देओल

पोर्टल को सूत्र ने बताया, “यह एक बड़ी फीचर फिल्म होगी, जिसमें सनी देओल एक ऐसे अवतार में हैं, जिसे दर्शक देखना पसंद करते हैं. वहीं एक्सल भी पूरी कोशिश कर रहा है कि इसमें सनी कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आए.” हालांकि मेकर्स और गदर 2 एक्टर की ओर से इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है.

बॉर्डर 2 के बारे में

सनी देओल पीरियड ड्रामा ‘लाहौर 1947’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. राजकुमार संतोषी की ओर से निर्देशित इस फिल्म में प्रीति जिंटा, शबाना आज़मी, अली फजल और अभिमन्यु सिंह मुख्य भूमिका में हैं. हालांकि यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन प्रोडक्शन संबंधी समस्याओं के कारण इसे टाल दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अय्यर ने शो में 17 साल तक काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा जेठालाल संग पंगा…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version