Sunny Deol ने शाहरुख संग 32 साल पुराने झगड़े पर दिया बड़ा बयान! बोले- सबको पता था कौन सही कौन गलत

Sunny Deol ने 32 साल पहले फिल्म 'डर' को लेकर हुए शाहरुख खान संग विवाद में अब सालों बाद चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि सबको पता था कौन सही था और कौन गलत. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह एक बार फिर किंग खान के साथ काम करने की इच्छा रखते हैं.

By Sheetal Choubey | April 10, 2025 1:49 PM
an image

Sunny Deol: सनी देओल स्टारर एक्शन ड्रामा ‘जाट’ आज यानी 10 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. ढाई किलो हाथ के लिए इंडस्ट्री में मशहूर सनी पाजी अपने गुस्से के लिए भी काफी जाने जाते हैं. एक्टर का इंडस्ट्री में कई स्टार्स के साथ पंगा हो चूका है. इस बीच एक्टर ने शाहरुख खान के साथ 32 साल पुराने हुए झगड़े को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘सबको पता था कौन सही था और कौन गलत.’

शाहरुख संग झगड़े पर क्या बोले सनी देओल?

सनी देओल से हाल ही में न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट 2025 में फिल्म ‘डर’ के दौरान हुए शाहरुख खान के साथ झगड़े पर जब सवाल किया गया. तो इसपर एक्टर ने कहा, ‘झगड़े होते रहते हैं, फिर लोग सुलह भी कर लेते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अभी भी शाहरुख या दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा से नाराज हैं, तो सनी ने कहा, ‘मैं नाराज नहीं था. जो भी हुआ, वह हुआ, वह समय बीत गया. उसके बाद, सबको पता चल गया था कि कौन सही था और कौन गलत, तो इसे फिर से दोहराने का कोई मतलब नहीं है. वरना हम आगे कैसे बढ़ेंगे?’

किंग खान के साथ काम करना चाहते हैं सनी पाजी

सनी देओल ने आगे मल्टी-स्टारर फिल्म में शाहरुख के साथ फिर से काम करने पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘बहुत सारे सितारे हैं. मैं किसी के साथ भी काम कर सकता हूं. मैंने हाल ही में कहा कि मैंने ‘डर’ में शाहरुख के साथ काम किया था तो मुझे उनके साथ एक और फिल्म करने में कोई दिक्कत नहीं है. देखते हैं अब क्या कर सकते हैं.’

क्या है पूरा मामला?

यश चोपड़ा की निर्देशित साल 1993 में आई फिल्म ‘डर’ के दौरान सनी देओल और शाहरुख खान के रिश्ते ठंडे पड़ हए थे. दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक शूटिंग के दौरान एक सीन को लेकर जाट एक्टर इस बात से बहुत नाराज हो गए थे कि शूटिंग कैसे चल रही थी. उन्होंने गुस्से में अपने हाथों से अपनी पैंट भी फाड़ दी थी. इसी सीन की वजह से यश चोपड़ा से भी बहस हो गई थी. ऐसा भी कहा जाता है कि दोनों को साथ में स्टोरी का नरेशन देने के बजाए यश चोपड़ा ने अलग-अलग नरेशन दिया था और सनी को यह नहीं पता था कि उनका किरदार शाहरुख के रोल जितना महत्वपूर्ण नहीं है. ऐसे में जब सनी देओल को इस बात की खबर हुई कि उनका बहुत छोटा-सा रोल है तब वह बहुत नाराज हुए. इसके बाद सनी देओल ने यशराज फिल्म्स के साथ फिर कभी काम भी नहीं किया.

यह भी पढ़े: Border 2: इधर जाट हुई रिलीज, उधर सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ पर दे डाला धांसू अपडेट, बताया किसके इर्द-गिर्द होगी कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version