सलमान खान के ‘सबको जरूरत पड़ती है’ के बयान पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सिकंदर को जानने वाले…
सनी देओल अपनी फिल्म जाट को लेकर लाइमलाइट में है. इस बीच एक इंटरव्यू में सनी ने सलमान खान की उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री के लोग उनकी फिल्मों को सपोर्ट नहीं करते हैं. चलिए आपको बताते हैं सनी ने क्या कहा.
By Divya Keshri | April 10, 2025 9:23 AM
गोपीचंद मालिनेनी की फिल्म ‘जाट’ के साथ सनी देओल बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. ‘गदर 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद एक्टर जाट में नजर आ रहे हैं. फिल्म आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म में वह एक बार फिर से धमाकेदार एक्शन करते दिखे हैं. एक्स पर फिल्म के रिव्यूज आने लगे हैं. मीडिया यूजर्स फिल्म को पैसा वसूल और एंटरटेंनमेंट से भरपूर मूवी बता रहे हैं. इस बीच सनी ने सलमान खान के बयान ‘सबको जरूरत पड़ती है’ पर अपना रिएक्शन दिया.
सनी देओल ने की सलमान खान की तारीफ
दरअसल, सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. भाईजान की फिल्म को किसी अन्य स्टार्स प्रमोट नहीं किया और ना ही सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट डाला. इस बारे में एक्टर से पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि ‘उनको ऐसा लगता होगा जरूरत नहीं पड़ती होगी. मगर सबको जरूरत होती है.’ अब इसपर सनी देओल ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा कि हर किसी का काम करने का अपना तरीका होता है. लोगों की तारीफ पाना यह स्वाभाविक है, लेकिन हर बात के बारे में खुलकर बात करना जरूरी नहीं है. इंडस्ट्री के लोग एक- दूसरे को पसंद करते हैं और उनके बीच भी गलतफहमी कभी-कभी छोटी-मोटी गलतफहमियां हो जाती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सलमान हमेशा सपोर्टिव रहते हैं और सलमान को जानने वाले ज्यादातर एक्टर्स भी उनका सपोर्ट करते हैं.
जाट के बारे में जानें
मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री की ओर निर्मित फिल्म जाट में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा और विनीत कुमार सिंह है. गोपीचंद मालिनेनी की ओर निर्देशित फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरा है. अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने एक्शन सीन कोरियोग्राफ किया हैं. बता दें कि गदर 2 के बाद इस फिल्म से सनी ने सिनेमाघरों में वापसी की है.