Border 2: इधर जाट हुई रिलीज, उधर सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ पर दे डाला धांसू अपडेट, बताया किसके इर्द-गिर्द होगी कहानी

Border 2: बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल की 'जाट' आज यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस बीच अब एक्टर ने अपनी अगली पेट्रियोटिक फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी किसके इर्द-गिर्द घूमेगी.

By Sheetal Choubey | April 10, 2025 9:41 AM
an image

Border 2: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की ‘जाट’ फिल्म 10 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का शानदार रिस्पांस भी मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म पहले दिन 10 से 13 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. इस बीच अब सनी देओल ने अपनी अगली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ पर भी अपडेट दे दिया है. उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी भारत-पाक के कौन से युद्ध पर आधारित होगी? साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म साल 1997 की ‘बॉर्डर’ से भी ज्यादा दमदार होगी.

क्या होगी बॉर्डर 2 की कहानी?

सनी देओल ने हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में जाट के साथ-साथ अपनी अगली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) पर बात की. एक्टर ने फिल्म की कहानी पर बात करते हुए बताया कि ‘बॉर्डर 2′ 1971 के दौर में सेट की गई फिल्म है. एक तरफ जहां पहला भाग 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित था. तो वहीं, दूसरा भाग भी इसी के इर्द गिर्द होगा. हम पहले पार्ट की खूबसूरती को दूसरे पार्ट में भी बनाए रखना चाहते हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को अगली कड़ी में क्या देखने को मिलता है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘बॉर्डर 2 को बनाने का मकसद नई पीढ़ी यानी युवाओं में देशभक्ति का वही जज्बा जगाना है, जो पहले भाग में देखने को मिला था.’

बॉर्डर 2 कब रिलीज होगी?

‘बॉर्डर 2’ के लिए सनी देओल ने शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म अगले साल 2026 में 23 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. बॉर्डर का निर्देशन कर चुके जेपी दत्ता इस बार फिल्म के निर्माता के रूप में शामिल हैं. बॉर्डर 2 के निर्देशन की कमान अनुराग सिंह संभाल रहे हैं, जो अक्षय कुमार स्टारर 2019 की फिल्म ‘केसरी’ में भी काम कर चुके हैं. बॉर्डर 2 के अलावा सनी देओल लाहौर 1947 को लेकर भी सुर्खियों में हैं.

यह भी पढ़े: Jaat X Review: ‘चक दे फट्टे’, सनी देओल की मास एंटरटेनर ने किया कमाल, फर्स्ट शो देख गदगद हुई पब्लिक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version