Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari से वरुण धवन का फर्स्ट लुक रिवील, जाह्नवी कपूर के साथ इस दिन लगाएंगे मोहब्बत का तड़का
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की नई फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है.
By Sheetal Choubey | July 14, 2025 6:27 PM
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: बॉलीवुड के दिलों पर राज करने वाले एक्टर वरुण धवन एक बार फिर अपने फैंस के लिए एक नई और इमोशनल कहानी लेकर आ रहे हैं. धर्मा प्रोडक्शंस की अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है और इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है. अगर आप भी इसे देखने के लिए एक्साइटेड हैं, तो आइए बताते हैं पूरी डिटेल्स.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का नया पोस्टर
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म के पोस्टर में वरुण धवन एक नए और गंभीर अवतार में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “ये आंसू हैं मेरे, समंदर का जल नहीं…, बारिश का क्या भरोसा, आज है… कल नहीं!!”
इस शायरी से साफ हो जाता है कि फिल्म में कॉमेडी से ज्यादा इमोशन्स और रिश्तों की अहमियत को दिखाया जाएगा.
वरुण और जाह्नवी की रोमांटिक जोड़ी बैक
फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं, जो ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसे हिट रोमांटिक-फैमिली ड्रामों के लिए जाने जाते हैं. वरुण और शशांक की जोड़ी एक बार फिर से वही जादू दोहराने की कोशिश कर रही है. वहीं, वरुण धवन और जाह्नवी कपूर भी एक बार फिर स्क्रीन पर एक साथ वापसी कर रहे हैं. इससे पहले दोनों 2023 में फिल्म ‘बवाल’ में साथ नजर आ चुके हैं. उनके बीच की केमिस्ट्री ने फैंस को काफी इम्प्रेस किया था, और अब इस फिल्म में दोनों एक बार फिर साथ रोमांस करते दिखेंगे.
फिल्म के बारे में…
इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल, और अक्षय ओबेरॉय जैसे शानदार कलाकार भी हैं. फिल्म को करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ दर्शकों के दिलों को भी वैसे ही छू पाती है जैसे वरुण और जाह्नवी की पिछली फिल्म ने किया था.